चंडीगढ़. पंजाब के तरनतारन के जेल में 26 फरवरी को हुई गैंगवार की घटना के मामले में की गई कार्यवाही के बारे जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जेल के 7 अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस मामले में सस्पेंड करके उनके नाम भी एफआईआर में शामिल किए गए. ड्यूटी में लापरवाही बरतने और नियमों का पालन ना करने को लेकर एफआईआर की गई है. जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय एक्शन भी लिया गया है. जेल अधीक्षक समेत 7 जेल कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
वहीं जेल अधीक्षक सहित 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिन 7 जेल अधिकारियों व कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है उनमें जेल सुपरिंटेंडेंट इकबाल सिंह, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट विजय कुमार, एडिशनल सुपरिटेंडेंट जसपाल सिंह खैहरा, एएसआई हरचरण सिंह व गुरविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरिंदर सिंह और सहायक सुपरिंटेंडेंट हरीश कुमार शामिल हैं. सहायक सुपरिटेंडेंट हरीश कुमार के पास उस जोन की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी थी जहां पर ये घटना हुई.
ये सभी गैंगस्टर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे इसी वजह से इनको एक ही बैरक में रखा गया था. गैंगवार की घटना के बाद गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल और अन्य पंजाब की जेलों में जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टरों को अलग-अलग बंद कर दिया गया है. इस मामले में पांच जेल अधिकारी व कमज़्चारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमें इकबाल सिंह, विजय कुमार, हरीश कुमार, हरचरण सिंह व गुरविंदर सिंह शामिल हैं.
आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह का कहना है कि ये सभी कैदी हाई सिक्योरिटी ब्लॉक में बंद थे. इसके बावजूद अंदर मोबाइल गए. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. जेल नियमों के अनुसार 26 फरवरी को दोपहर 12 से 6 बजे तक सुरक्षा वार्ड 3 को खोला गया था. वार्ड-3 में तैनात सुरक्षा गार्डों ने जानकारी दी कि ब्लॉक-2 में हवालाती मनदीप सिंह उर्फ तूफान, मनमोहन सिंह उर्फ मोहना, केशव, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रईया, चरणजीत सिंह और निर्मल सिंह (सभी जग्गू भगवानपुरिया समर्थक) बंद हैं. ब्लॉक नंबर 1 में मनप्रीत सिंह भाऊ, सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, कशिश, रजिंदर उर्फ जोकर, अरशद खान और मलकीत सिंह (सभी लॉरेंस गैंग से संबंधित) बंद हैं.
सुरक्षा गार्ड ने बताया कि ब्लॉक नंबर 2 से जग्गू गैंग के मनदीप सिंह उर्फ तूफान, मनमोहन सिंह उर्फ मोहना, केशव, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रईया, चरणजीत सिंह और निर्मल सिंह अपने हाथों में पतरियां लेकर ब्लॉक 1 में बंद लॉरेंस गैंग मनप्रीत सिंह भाऊ, सचिन भिवानी, अंकित सेरसा, कशिश, रजिंदर उर्फ जोकर, अरशद खान और मलकीत सिंह पर हमला करने लिए चले गए. ब्लॉक में जैसे ही जग्गू गैंग ने हमला किया, लॉरेंस गैंग ने उनके हाथों से हथियार छीन लिए. जिसके बाद ब्लॉक-1 के हवालातियों ने मनदीप सिंह उर्फ तूफान, हवालाती मनमोहन सिंह और केशव को गंभीर जख्मी कर दिया. इसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. जख्मी मनदीप सिंह तूफान, मनमोहन सिंह, केशव को सिविल अस्पताल भेज दिया गया. हालांकि वहां पहुंचकर मनदीप तूफान और मनमोहन को मृत घोषित कर दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब की जेल में गैंगवार: मनदीप तूफान सहित दो गैंगस्टरों की मौत, मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं तार
पंजाब में अगर आप की सरकार हालात को नहीं संभाल पाती है तो केंद्र को संभालना पड़ेगा: अमरिंदर सिंह
पंजाब में सब ओर शांति है, कानून और व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है: भगवंत मान
पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थक हुए हिंसक, पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल
पंजाब के दो पादरियों के ठिकानों से आयकर विभाग ने बरामद की करोड़ों की नकदी, ग्रामीणों से ठगी का आरोप
Leave a Reply