एमपी के सागर जिला अस्पताल की मर्चुरी से फिर शव की एक आंख गायब, एक पखवाड़े में दूसरी घटना

एमपी के सागर जिला अस्पताल की मर्चुरी से फिर शव की एक आंख गायब, एक पखवाड़े में दूसरी घटना

प्रेषित समय :15:34:15 PM / Thu, Jan 19th, 2023

सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिला अस्पताल की मर्चुरी में एक बार फिर एक शव की आंख गायब हो गई है. 15 दिन के भीतर यह दूसरा मामला है, जब पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शव की आंख गायब हुई हो. इससे पहले चार जनवरी को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब शव को पीएम के लिए टेबल पर रखा गया था. बुधवार रात्रि मर्चुरी में डीप फ्रीजर के अंदर रखे शव की आंख गायब हो गई है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चूहे ने शव की आंख निकाल ली है.

जानकारी के मुताबिक सिविल थाना क्षेत्र के तहत किशोर न्यायालय के पीछे रहने वाला रमेश अहिरवार 15 जनवरी को घर से गायब हो गया था. पुलिस को 16 जनवरी को रमेश घायल अवस्था में मिला था. 16 को ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 17 को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उसका शव मर्चुरी में डीप फ्रीजर में रखा गया था. डॉक्टरों के अनुसार रमेश को मिर्गी की बीमारी थी. 17 तक उनकी पहचान नहीं हुई थी. इसीलिए डीप फ्रीजर में शव को रखा गया था. 17-18 जनवरी की दरमियानी रात में फ्रीजर के अंदर रखे शव की आंख गायब हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक यह आंख चूहों ने कुतरी है.

4 जनवरी को भी चूहे ने कुतरी थी आंख

जिला अस्पताल की मर्चुरी से 04 जनवरी को भी आमेट गांव निवासी 32 वर्षीय मोती पिता बारेलाल गौंड के शव की आंख चूहों ने कुतर ली थी. तब सीएमएचओ डा. ममता तिमोरी ने एक जांच समिति बनाई थी, लेकिन आज तक यह जांच समिति कोई रिपोर्ट पेश नहीं कर सकी. इस दौरान अस्पताल के दोनों फ्रीजर सुधरवाए गए. शवों को उसी में रखा जाना लगा, लेकिन फ्रिजर के अंदर से शव की आंख गायब होने से अस्पताल की व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: सागर के पास तीसरी रेल लाइन के लिए पुलिया बनाते समय गिरा लोहे का जाल, एक की मौत, चार मजदूर घायल

Rajasthan: जैन मुनि सुज्ञेयसागर ने त्यागे प्राण, सम्मेद शिखर बचाने के लिए 9 दिनों से अनशन पर बैठे थे

मही सागर संगम तीर्थ के जल में स्नान करके चन्द्रमा हुए थे श्राप मुक्त

Jabalpur News : वर्धमान विधान से ज्ञान और सुख बढ़ता है: प्रणम्य सागर महाराज

अंडमान सागर में बन रहा है चक्रवात, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

UFO News: प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ते दिखे रहस्यमयी यूएफओ, 15 से ज्यादा पायलटों का दावा

सागर के समीप ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी सहित दो बेटियों की मौत, अष्टमी पूजन के लिए कानपुर जा रहा था परिवार

Leave a Reply