गुजरात में बड़ा हादसा, बिजली का करंट लगने से तीन मासूमों की मौके पर ही मौत, स्कूल से लौट रहे थे

गुजरात में बड़ा हादसा, बिजली का करंट लगने से तीन मासूमों की मौके पर ही मौत, स्कूल से लौट रहे थे

प्रेषित समय :18:19:12 PM / Fri, Mar 10th, 2023

महुवा (गुजरात). गुजरात में महुवा तालुका के काटकडा गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां 3 बच्चे खेत में गिरे बिजली वायर की चपेट में गए. बच्चों को शॉर्ट सर्किट लगने की सूचना आसपास के खेत में काम कर रहे लोगों को होते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक तीनों बच्चों की मौत हो चुकी थी.

तीनों बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे

सुबह स्कूल जाने के बाद दोपहर करीब 1 बजे वापस घर लौट रहे बच्चे खेत की तरफ पहुंचे तब वाडी के पास ही रखे बिजली के खुले तारों की चपेट में आ गए. इस दौरान एक के बाद एक तीनों बच्चों को बिजली का करंट लग गया और तीनों तारों से चिपक गए. हादसे के बाद तीनों को जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्चों में 12 वर्षीय कोमल मगन चौहान, 12 वर्षीय नैतिक कनू जंबूचा और 12 वर्षीय प्रियंका कनूभाई जंबूचा शामिल है.

बिजली के खुले तारों के बीच तीनों बच्चे पड़े हुए थे

इनमें नैतिक और प्रियंका दोनों भाई बहन है. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. गांव के झवेरभाई ने बताया कि उन्हें सूचित किया गया था कि नैतिक को शॉक लगा है, इसलिए मैं आगे बढ़ा. मुझे पता चला कि गांव के अंतिम इलाके में उन्हें शॉर्ट लगा है. इसलिए मैं गाड़ी लेकर तुरंत वहां पहुंचा. मैंने देखा कि बिजली के खुले तारों के बीच तीनों बच्चे पड़े हुए थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात के वडोदरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर, रेस्क्यू जारी

Gujarat: राज्य के स्कूलों में गुजराती भाषा अनिवार्य, नए शैक्षणिक सत्र से लागू, वरना मान्यता रद्द होगी

गुजरात में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता, लोग घरों से बाहर निकले

गुजरात सरकार का बजट: वित्त मंत्री ने की मजदूरों को पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा

मौसम विभाग की चेतावनी: गुजरात में चलेगी हीटवेव, तेजी से बढ़ रहा तापमान

गुजरात के कच्छ में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई तीव्रता

Leave a Reply