अहमदाबाद. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार सेंचुरी जड़ी है और 104 रनों पर नाबाद रहे. वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने भी दूसरे दिन शतक जड़ दिया और अश्विन का शिकार बने. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 180 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 8 विकेट गिरे हैं लेकिन टीम 400 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है.
पहले दिन टेस्ट मैच में क्या हुआ
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है और पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 4 विकेट पर 255 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार सेंचुरी जड़ी है और 104 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं कैमरन ग्रीन भी 49 रनों पर नाबाद हैं. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने दो विकेट और अश्विन-जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया है.
टीम इंडिया के लिए करो या मरो मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. तभी यह टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में खेलेगी. भारत ने सीरीज में अभी तक कुल 2 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की तरफ से अभी तक बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं हो पाई है और यह समस्या चौथे टेस्ट में रहती है तो टीम के लिए परेशानी होगी. वहीं मिडिल ऑर्डर को भी अच्छी बैटिंग करनी होगी.
टीम इंडिया- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की टीम- ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एम लाबुसाने, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकब, एलेक्स कैरी, मिचेश स्टार्क, टोड मर्फी, नाथन लायन, एम कुहेनमेन.
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हराया, सवा 2 दिन में खत्म हुआ मैच
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी 6 विकेट से मात
दिल्ली टेस्ट मैच: ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ऑलआउट, भारतीय ओपनरों की मजबूत शुरुआत
कड़ाके की ठंड के चलते धर्मशाला की बजाए इंदौर में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, 2-0 से जीती सीरीज
Leave a Reply