दिल्ली. गर्मी के मौसम की आहट के साथ ही देश के मौसम का मिजाज बदलने लगा है. हालांकि देश के कुछ राज्यों तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है, वहीं कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च को राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात में और 14 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि देश के ज्यादातर राज्यों के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान के चार डिग्री तक बढऩे के आसार हैं. तेज धूप में गर्मी परेशान करने वाली होगी. हालांकि अगले सप्ताह फिर 3 दिन हल्की बरसात होने का भी पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दिख सकता है. जिसके कारण 12 से 14 मार्च के दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 13 मार्च को राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात में और 14 मार्च को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में भीषण गर्मी की स्थिति में कैसी हो तैयारी, पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
मैदानी राज्यों में गर्मी की दस्तक, पहाड़ों में अभी भी सर्दी का मौसम
उत्तर भारत में गर्मी की आहट के साथ ही विदा ले रहा सर्दी का मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में रहेगी उमस भरी गर्मी
दिल्लीवासियों को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने कई राज्यों को दी भारी बारिश की चेतावनी
Leave a Reply