भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: टीम इंडिया की पारी 571 रन पर सिमटी, विराट 186 रन बनाकर आउट

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट: टीम इंडिया की पारी 571 रन पर सिमटी, विराट 186 रन बनाकर आउट

प्रेषित समय :16:49:58 PM / Sun, Mar 12th, 2023

अहमदाबाद. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन अब तक पूरी तरह टीम इंडिया और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम रहा है. विराट ने 1205 दिन, 23 मैच और 41 पारियों के बाद इस फॉर्मेट में शतक जमाया है. उनकी 186 रनों की मैराथन पारी के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 571/9 का स्कोर बनाया.

टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के ऊपर 91 रन की बढ़त बनाई. विराट भारतीय पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. चोटिल श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 27वां टेस्ट शतक जमाया था. यह उनका 28वां टेस्ट शतक है. अब कोहली के नाम 75 इंटरनेशनल शतक हो गए हैं. उन्होंने टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक जमाया है.

उमेश यादव बिना एक भी गेंद खेले रन आउट हो गए. वे विराट कोहली की कॉल पर दो रन के लिए भागे थे लेकिन आउट फील्ड से डायरेक्ट थ्रो के कारण उन्हें विकेट गंवाना पड़ा. रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर पीठ के दर्द के चलते बैटिंग करने नहीं उतरे.

उनसे पहले अक्षर पटेल 79 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए. अक्षर ने विराट के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की. पांचवां विकेट श्रीकर भरत के रूप में गिरा. वे 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया. भरत ने कोहली के साथ 84 रन की साझेदारी की. इससे पहले, रवींद्र जडेजा 23 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने कोहली के साथ 170 बॉल पर 64 रन की साझेदारी की.  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को भारत ने 289/3 से पारी को आगे बढ़ाया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑस्ट्रेलियाई पीएम के साथ स्टेडियम में बैठकर 9 मार्च को टेस्ट मैच देखेंगे पीएम मोदी

इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया पस्त: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन चार विकेट खोकर बनाए 156 रन, भारत से 47 रन आगे

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

Leave a Reply