दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को आसमान मे बादल छाए रहेंगे, जबकि मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ रहेगा. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में तेज गर्मी पडऩे का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर के साथ-साथ दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से नमी फीड के कारण दोनों प्रणालियां और अधिक चिन्हित हो जाएंगी. इसके अलावा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उसी समय के दौरान पश्चिमी हिमालय से होकर गुजरने की संभावना है. यह सभी प्रणालियां मिलकर 13 से 18 मार्च के बीच देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिणी भागों में व्यापक मौसम गतिविधि को बढ़ावा देंगी.
वहीं दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होगी. 15 और 16 मार्च को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में भीषण गर्मी पड़ने की स्थिति में कैसी हो तैयारी, पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
देश में भीषण गर्मी की स्थिति में कैसी हो तैयारी, पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
मैदानी राज्यों में गर्मी की दस्तक, पहाड़ों में अभी भी सर्दी का मौसम
चिलचिलाती गर्मी से राहत देगा ये पोर्टेबल एयर कंडीशनर
उत्तर भारत में गर्मी की आहट के साथ ही विदा ले रहा सर्दी का मौसम, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
Leave a Reply