Inflation से राहत: थोक महंगाई दर में बड़ी गिरावट, फरवरी में 3.85% रहा, सरकार ने जारी किये आंकड़े

Inflation से राहत: थोक महंगाई दर में बड़ी गिरावट, फरवरी में 3.85% रहा, सरकार ने जारी किये आंकड़े

प्रेषित समय :15:31:54 PM / Tue, Mar 14th, 2023

नई दिल्ली. खुदरा महंगाई दर के बाद थोक महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी में थोक महंगाई दर 3.85 फीसदी रहा, जो कि जनवरी में 4.73 फीसदी थी. दिसंबर में थोक महंगाई दर का 4.95 फीसदी रहा था.

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2023 में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट मुख्य रूप से कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस, गैर-खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों, खनिजों, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल उत्पादों, रसायन और रासायनिक उत्पादों, विद्युत उपकरणों व मोटर वाहनों, ट्रेलरों और सेमीट्रेलर की कीमतों में गिरावट के कारण आई है.

थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के ताजा आंकड़े कंपनियों के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं, क्योंकि थोक मूल्य में गिरावट से कंपनियों की आय पर दबाव कम हो सकता है. कम इनपुट लागत भी खुदरा कीमतों के लिए अच्छा संकेत हो सकती है. थोक महंगाई के अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो निर्माण उत्पादों की कैटेगरी में महंगाई दर 1.94 फीसदी रही जो जनवरी में 2.99 फीसदी थी.

सब्जियों के मामले में यह -21.53 प्रतिशत रही जो कि जनवरी महीने में -26.48 फीसदी रहा था. अंडा, मटन-मछली के मामले में थोक महंगाई दर 1.49 प्रतिशत रहा, जनवरी महीने में यह 2.23 प्रतिशत रहा था. प्याज के मामले में थोक महंगाई दर घटकर -40.14 फीसदी पर पहुंच गई जो कि जनवरी महीने में -25.20 फीसदी रही थी. सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार फरवरी महीने में थोक महंगाई दर 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान खाद्य महंगाई 2.95 प्रतिशत से घटकर 2.76त्न हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शिवराज सरकार का बड़ा निर्णय: कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का महंगाई भत्ते की वृद्धि

केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दिया झटका, नहीं मिलेगा 18 महीनों के महंगाई भत्ते का एरियर

मार्च में महंगाई की मार: घरेलू रसोई गैस 50 रुपये महंगा, कॉमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम

एमपी में 7 लाख अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत बढ़ोत्तरी..!

थोक महंगाई दर जनवरी में घटकर 4.73 प्रतिशत हुई, दिसंबर में में 4.95 फीसदी थी

बढ़ी महंगाई: खुदरा महंगाई दर में बड़ा उछाल, जनवरी में 6.52 प्रतिशत पहुंचा आंकड़ा

महंगाई से राहत, सरकार ने घटाए गेहूं के दाम, नहीं बढ़ेंगे आटा का दाम

Leave a Reply