नई दिल्ली. संसद के दोनों सदनों को स्थगित किए जाने और राहुल गांधी को बोलने की इजाजत नहीं मिलने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने प्रदर्शन किया. सांसदों ने अडानी मुद्दे में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच के लिए तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया.
पांचवें दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बीते 5 दिनों से सदन का कामकाज बाधित है. शुक्रवार को संसद का पांचवां दिन भी हंगामा की भेंट चढ़ गया. बीजेपी लगातार राहुल गांधी के माफी की मांग कर रही थी, जबकि कांग्रेस सांसदों ने अडानी मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी की मांग करते हुए इस पर बहस के लिए नोटिस दी थी. शुक्रवार को सदन में पहुंचने के साथ ही बीजेपी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष भी अडानी मुद्दे को लेकर हमलावर था. उधर, राहुल गांधी भी संसद में अपनी बात रखने के लिए पहुंच गए. हंगामा बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने 20 मार्च तक के लिए संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली हाईकोर्ट से तेजस्वी यादव को लगा झटका, सीबीआई का समन रद्द करने वाली याचिका खारिज
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं विधायकों के वेतन में 66 प्रतिशत की बढ़ोतरी, जारी हुआ नोटिफिकेशन
दिल्ली से दुबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में यात्री की मौत, कराची में करायी गई आपात लैंडिंग
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी, अनेक राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश
आप एमएलए आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने ली दिल्ली के मंत्री पद की शपथ
Leave a Reply