यूपी के संभल में भरभरा कर गिरी कोल्ड स्टोरेज की छत, 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

यूपी के संभल में भरभरा कर गिरी कोल्ड स्टोरेज की छत, 6 मजदूरों की मौत, कई घायल

प्रेषित समय :09:07:24 AM / Fri, Mar 17th, 2023

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में एक कोल्ड स्टोरेज के एक हिस्से की छत भरभरा कर गिर गई. जिसमें दबकर छह मजदूरों की मौत हो गई और अनेक मजदूर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय कोल्ड स्टोर के अंदर करीब 25 मजदूर थे. एनडीआरएफ ने घंटों की मशक्कत के बाद अब तक 17 लोगों को बचाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एनडीआरएफ अपने खोजी कुत्तों की मदद से बाकी अन्य फंसे लोगों को ढूंढ रही है.

वहीं 12 लोगों की हालत गंभीर है. 15 से 20 लोगों के बीच अभी अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोरेज मालिक ने अवैध रूप से बिना लाइसेंस के अवैध निर्माण कराया था. कोल्ड स्टोरेज के बराबर में 6 मंजिल अवैध बिल्डिंग बनाई गई है. इस बीच सुरक्षा मानकों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया. फिलहाल इस हादसे के बाद कोल्ड स्टोरेज मालिक 2 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया. चेंबर के गिरने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आनन-फानन में डीआईजी, एसपी और एसडीएम सभी लोग मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है. डीआईजी शलभ माथुर के निर्देश पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही, वहीं अमोनिया के रिसाव की आशंका में पूरे इलाके को दिन में ही खाली करा लिया गया था.

डीआईजी ने बताया कि एनडीआरएस और एसडीआरएफ की टीम के साथ पूरा स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और मलबे में दबे सभी लोगों को जल्द से जल्द रेस्क्यू करने के लिए पूरी ताकत से काम किया जा रहा है. 50 से ज्यादा जेसीबी और बुलडोजर लगे हैं. सम्भल अमरोहा बदायूं आस-पास जनपदों की पुलिस और बुलडोजर, फायर बिग्रेड, नगर पालिका टीम पूरी रात काम कर रही है. रेस्क्यू जारी है.

यह हादसा कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के इस्लामनगर रोड स्थित औरछी चौराहे का है. ये एरिया बदायूं और संभल जिले के बॉर्डर का माना जा रहा है. एआर कोल्ड स्टोर संभल बदायूं जिले बॉर्डर पर स्थित है. इस स्टोर में दोनों जिलों का आलू आता है. बताया जा रहा है कि गोदाम में 30 से 40 लोग काम करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यूपी के रायबरेली में स्कूल के शौचालय में रामचरित मानस की चौपाइयां लिखने से भारी तनाव, पुलिस बल तैनात

हिमाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा: यूपी-बिहार के 9 मजदूरों को इनोवा ने रौंदा, 5 की मौत, 4 गंभीर

UPSSSC Forest Guard Result 2023 Out: यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड का रिजल्ट हुआ जारी

PM पर विवादित टिप्पणी के मामले में पवन खेड़ा की अंतरिम जमानत शुक्रवार तक बढ़ी, असम-यूपी सरकार ने सुको से मांगा समय

JAPAN, यूपी के 30 शहरों में खोलेगा आलीशान होटल, CM योगी ने बताया इतने लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Leave a Reply