चूरू. राजस्थान के चुरू में 11 मार्च को हुए एक नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद बवाल मच गया. नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ताओं को न पकडऩे से शहरवासियों में आक्रोश देखा गया और शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने रैली निकालकर कलक्ट्रेट के सामने सड़क जामकर उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज भी किया. प्रदर्शन कर रही भीड़ ने इस मामले में लव जिहाद की आशंका जताई है. इस दौरान लव जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. उसके बाद पुलिस ने देर रात नाबालिग को दस्तायाब कर लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को भी राउंडअप किया है. बरामद की गई लड़की को दूधवाखारा पुलिस थाने ले गया है. वहां पर पुलिस अधिकारियों और भारी पुलिस बल का जमावड़ा लगा है.
बताया जा रहा है कि 11 मार्च की रात को चूरू के धर्म स्तूप के पास से 17 साल की एक लड़की को अगवा कर लिया गया था. नाबालिग लड़की के पिता ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट में अंदेशा जताया गया था कि आरोपी उसकी बेटी के साथ किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस ने भी नामजद आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धारा में मामला दर्ज किया था. केस दर्ज होने के 6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली होने से लोगों का गुस्सा फूृट पड़ा.
गुस्साए सर्वसमाज लोगों ने शुक्रवार को चूरू मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने पहले इंद्रमणि पार्क से कलक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान पहले धर्म स्तूप, फिर रेलवे स्टेशन और बाद फिर कलक्ट्रेट के सामने चूरू-जयपुर मार्ग को जाम कर दिया गया. कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की हो गई. इससे माहौल एक बारगी तनावपूर्ण हो गया. इस पर पुलिस को वहां हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा.
प्रदर्शन के दौरान लव जिहाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. बाद में भाजपा नेता हरलाल सहारण की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में आरोपियों की गिरफ्तारी तथा नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग की गई. भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि यदि 5 दिनों में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो चूरू बंद किया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान लोगों में पुलिस के खिलाफ खासा आक्रोश देखा गया. पुलिस का कहना था कि टीमें बनाकर कई जगह दबिश दी गई लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया.
बताया जा रहा है कि उसके बाद पुलिस ने अगवा की गई नाबालिग लड़की को शुक्रवार रात को बरामद कर लिया. साथ ही एक लड़के को भी पकड़ा गया है. बाद में दोनों को दूधवाखारा थाने ले जाया गया. देर रात वहां एसपी राजेश कुमार और एएसपी राजेन्द्र मीणा तथा भारी पुलिस फोर्स पहुंची. उन्होंने वहां दोनों से पूछताछ की. घटना की गंभीरता को देखते हुए चूरू शहर के कई इलाकों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी राउंडअप किया है. फिलहाल पुलिस लड़की और लड़के से पूछताछ करने में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: कांग्रेस विधायक की सीएम गहलोत को चेतावनी- मांगें पूरी नहीं हुईं तो बैठेंगी धरने पर
राजस्थान में बेरंग रहेगी कर्मचारियों एवं पेंशनरों की होली, दो महीने से न वेतन मिला न पेंशन
राजस्थान में बेरंग रहेगी कर्मचारियों एवं पेंशनरों की होली, दो महीने से न वेतन मिला ने पेंशन
राजस्थान में पति-पत्नी ने झगड़े के बाद पांच बच्चों सहित नहर में लगाई छलांग, सभी की मौत
Leave a Reply