जालोर. राजस्थान के जालोर में एक ही परिवार के सात लोगों ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जालोर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र के गलीफा गांव में एक दंपति अपने पांच बच्चों के साथ नहर में कूद गया, जहां डूबने से सातों की मौत हो गई. मृतकों में शंकरलाल (32) और उसकी पत्नी बादली (30) ने अपने पांच बच्चों के साथ नमदा के मुख्य नहर में सिद्धेश्वर पालदी के पास छलांग लगा ली. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के बाद दंपति ने यह कदम उठाया. वहीं मौत को गले लगाने से पहले सभी लोगों ने अपने पैरों को एक-दूसरे से रस्सी से बांध लिया था. इधर मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा पांच बच्चे शामिल हैं जिनकी उम्र 3 से 12 साल के बीच है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि मृतक का परिवार जालौर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र के गलीफा गांव में रहता था.
घटना के बाद सांचौर थाने के एसएचओ निरंजन प्रताप सिंह का कहना है कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने बचाव का काम शुरू किया जिसके बाद सभी शवों को निकाल लिया गया है. वहीं मृतक परिवार के परिजनों का कहना है कि झगड़े के बाद सभी मंगलवार को दोपहर में घर से निकल गए थे. इसके बाद सभी ने बुधवार दोपहर ढाई बजे नमज़्दा नहर में छलांग लगा दी जिनके शव शाम करीब साढ़े छह बजे मिले. वहीं पुलिस को सूचना मिली की जालौर के सांचौर थाना क्षेत्र में एक दंपति अपने पांच बच्चों के साथ नहर में कूद गया है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. गलीफा गांव में रहने वाले भंवर सिंह राजपूत ने हेल्प लाइन 101 अभय कमांड जालोर को सूचना दी कि शंकरा का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह गुस्से में पत्नी और बच्चों के साथ घर से निकलकर सिद्धेश्वर पहुंचा और नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में छलांग लगा ली है.
जालौर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ने जानकारी दी कि पहली नजर में मामला खुदकुशी का लग रहा है बाकी आगे जांच के बाद सामने आएगा. इधर घटना के बाद गलीफा गांव के रहने वाले शंकर लाल और उनकी पत्नी बादली तथा पांचों बच्चों के शव 5-10 किमी दूर जाकर मिले जिन्हें गोताखोरों की मदद से तलाशा गया. वहीं नहर से सभी शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया.
घटना के बाद जांच के दौरान सांचौर सीओ रूपसिंह इंदा ने कहा कि पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी और काफी समय से दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद मंगलवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और वह अपने पांचों बच्चों के साथ घर से निकल गए थे. एसपी ने बताया कि पड़ोसियों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि घटना से पहले खेतीबाड़ी करने वाले शंकरलाल का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया. उन्होने बताया कि मृतकों की पहचान शंकरलाल (32) उनकी पत्नी बादली (30) के अलावा उनकी तीन लड़कियां रमिला (12) केसी (10), जाह्नवी (8) और दो लडकों प्रकाश (6) एवं हितेश (3) के रूप में की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-9 मार्च से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
राजस्थान में फिर हुआ रीट परीक्षा का पेपरलीक, पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा: राजस्थान में आगामी वित्तीय वर्ष में की जाएगी एक लाख सरकारी भर्तियां
Leave a Reply