एक दिवसीय कार्यशाला में विवेचकों को दक्ष बनाने दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव

एक दिवसीय कार्यशाला में विवेचकों को दक्ष बनाने दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव

प्रेषित समय :18:53:03 PM / Sun, Mar 19th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के  समन्वय प्रयास से जिले में पदस्थ विवेचकों को और दक्ष बनाने तथा विवेचना में सुधार हेतु आयोजित एक दिवसीय वृहद कार्यशाला का मान्नीय न्यायमूर्ति श्री विशाल धगट एवं मान्नीय न्यायमूर्ति श्री सुजय पाल द्वारा शुभारंभ किया गया. विजन महल में आयोजित कार्यशाला में पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि मान्नीय न्यायमूर्ति श्री विशाल धगट एवं मान्नीय न्यायमूर्ति श्री सुजय पाल तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना, डीआईजी आरआरएस परिहार, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा श्रीमति मंजू सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड जबलपुर, उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विजय कुमार पाण्डे स्पेशल रेल्वे मजिस्ट्रेट, मुख्यन्यायिक दण्डाधिकारी आलोक प्रताप सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी अजय जैन, एडीपीओ देवर्षि पिंचा, वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प कोचर की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया.

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये  कार्यशाला की रूपरेखा एवं उपयोगिता से सभी को अवगत  कराया गया. डीआईजी आरआरएस परिहार द्वारा भी सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुये अपराध विवेचना में सुधार के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये.  मान्नीय न्यायमूर्ति श्री विशाल धगट एवं मान्नीय न्यायमूर्ति श्री सुजय पाल द्वारा नई क्राईम पद्धति तथा अपराध विवेचना में फॉरेंसिक की अहमियत, घटना स्थल से साक्ष्य का संकलन आदि के सम्बंध में अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए. कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को श्रीमति मंजू सिंह प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड जिला जबलपुर द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 से सम्बंधित प्रावधान तथा साक्ष्य संकलन के सम्बद्ध में तथा जेजे एक्ट की विवेचना में हो रही त्रुटि व सुधार के संबंध में बताया गया.  2022 में क्या क्या अमेंटमेंट हुये है के बारे में बताया गया. उमाशंकर अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों एवं साक्ष्य संकलन एवं बच्चों के उम्र के टेस्ट किस  प्रकार कराया जाए.  चालान पेश करते समय क्या-क्या त्रुटियॉ की जाती है, त्रुटियों को किस प्रकार सुधार किया जाये  के सम्बंध में विजय कुमार पाण्डे स्पेशल रेल्वे मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी करते समय किन बातों पर ध्यान रखा जाना चाहिए. रिमाण्ड लेते समय किस प्रकार फार्म भरे जाए, एन्टीसिप्ट्रेी बेल रिजेक्ट हेतु विरोध पत्र किस प्रकार तैयार करना तथा  दण्ड प्रक्रिया संहिता 41,1 के नोटिस के सम्बंध में एवं  न्याय दृष्टांत अरूणेश कुमार एवं जरीना बेगम के सम्बंध में मान्नीय सुप्रीम कोर्ट की जो गाईड लाईन है के सम्बंध में उद्बोधित किया तथा वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संकल्प कोचर द्वारा वर्तमान समय में घटित हो रहे सायबर क्राईम एवं सम्पत्ति सम्बंधी अपराध तथा धोखाधड़ी के मामले में अनुसंधान की बारीकियों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यशाला में एएसपी प्रियंका शुक्ला, संजय कुमार अग्रवाल, समर वर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे, शिवेश सिंह बघेल, समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात सहित जिले में पदस्थ 80 सब-इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला के समापन पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झंडा सत्याग्रह जबलपुर और देश के इतिहास का अमर कारनामा है: महापौर

Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, जबलपुर इंटरसिटी सहित कई गाडिय़ां रद्द, कुछ डायवर्ट होकर चलेंगी

यशवंतपुर-बरौनी के बीच जबलपुर होकर चलेगी 4-4 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, यह है टाइमिंग्स

जबलपुर होकर हफ्ते में दो दिन चलेगी दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

एमपी के जबलपुर में फिर मिला कोरोना पाजिटिव..!

प्रधान डाकघर परिसर में बनेगी बहुमंजिला इमारत, जबलपुर सांसद राकेश सिंह के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी मंजूरी

Leave a Reply