जबलपुर. डाक तार विभाग के कार्य को आधुनिक तरीके के साथ सुगमता से किये जाने एवं कार्य को गति देने के लिए जबलपुर के प्रधान डाकघर के परिसर में बहुमंजिला इमारत बनाने हेतु सांसद श्री राकेश सिंह के आग्रह पर केंद्रीय संचार इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृति दी है.
सांसद राकेश सिंह ने बताया कि लंबे समय से जबलपुर के मुख्य डाकघर के समीप ही एक बहुमंजिला बिल्डिंग बनाये जाने की मांग की जा रही थी क्योंकि जहाँ जबलपुर डाकतार विभाग के मुख्यालय है और यहां से जबलपुर सहित अन्य संभागों का भी कार्य होता है साथ ही डाक विभाग के छोटे छोटे कार्यालय भी अन्यत्र स्थानों में किराये की बिल्डिंग्स में संचालित होते है जिससे समय और धन दोनों का अपव्यय होता है इसी के दृष्टिगत केंद्रीय संचार मंत्री श्री वैष्णव से जबलपुर प्रधान डाकघर परिसर में रिक्त भूखण्ड में एक बहुमंजिला इमारत बनाने हेतु स्वीकृति का आग्रह किया था और प्रसन्नता की बात है कि संचार मंत्री श्री वैष्णव ने इस हेतु स्वीकृति दे दी है.
सांसद श्री सिंह ने कहा कि डाक तार विभाग के कार्यालयीन उपयोग हेतु इस बहुमंजिला इमारत बनने के बाद विभाग के कार्य में तेजी आएगी और मितव्ययिता के साथ ही समय की भी बचत होगी. सांसद श्री सिंह ने डाकघर परिसर में बहुमंजिला इमारत को स्वीकृति देने हेतु केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ED ने जबलपुर में पूर्व बिशप सहित ईसाई मिशनरी के कई ठिकानों पर मारा छापा
जबलपुर में फ्रंटियर स्क्वाडा कंपनी के शो-रुम से ग्राहक को नई कहकर थमा दी पुरानी कार..!
जबलपुर आई एडीजी महिला अपराध: आपरेशन ओजस्वनी की सराहना की..!
जबलपुर में चुनावी रंजिश के चलते सरपंच के पिता भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, 4 घायल..!
Leave a Reply