कोटा. स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक आज सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी कल्याण रजनीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें यूनियन प्रतिनिधि दानिश खान एवं नरेश मालव ने भाग लिया. बैठक में रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों के कल्याण हेतु कई निर्णय पारित किये गये.
सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि मीटिंग के दौरान रेल कर्मचारियों के चश्मा प्रतिपूर्ति हेतु 83 कर्मचारियों को 161640 रुपए, निर्वहन भत्ते के रूप में 4 कर्मचारियों को 30 हजार रु., पारिवारिक सहायता के रूप में 2 कर्मचारियों को 60 हजार रुपए तथा दंतावली के लिये 6 कर्मचारियों को 99 हजार रू. स्वीकृत किये गये है.
इसके अतिरिक्त केन्द्रीय कर्मचारी हित निधि समिति द्वारा प्रदत्त स्कॉलरशिप हेतु ग्रेड पे 2400 तक के रेल कर्मचारियों के 39 आश्रितों को तथा ग्रेड पे 2400 के ऊपर 445 कर्मचारियों के आश्रितों को 18 हजार रू. के हिसाब तकनीकी शिक्षा हेतु तथा 97 दिव्यांग कर्मचारियों तथा 58 रेल कर्मचारियों के दिव्यांग आश्रितों को 5 हजार रू. के हिसाब से अनुदान हेतु कोटा मंडल स्थानीय हित समिति द्वारा अनुशंसा कर इनके अनुदान स्वीकृति के लिये मुख्यालय भिजवाये जा रहे है.
मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि कोटा कैरिज एण्ड वैगन रैक मेन्टिनेंस डिपो गोल्डन जुबली कार्यालय में, रेलवे हेल्थ यूनिट बयाना एवं भरतपुर तथा गंगापुर सिटी पावर हाउस में शुद्ध पीने के पानी हेतु आरओ सिस्टम लगाया जाएगा तथा रेलवे चिकित्सालय कोटा में सीपीआर के प्रशिक्षण हेतु मानव शरीर प्रतिरूपक (मेनिकेन) की खरीद हेतु प्रस्ताव मुख्यालय भिजवाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त रेलकर्मचारियों, महिला कर्मचारियों एवं रेलकर्मचारियेां के आश्रित बच्चों हेतु अग्रिम केम्पों की राशि स्वीकृति हेतु भी मुख्यालय को प्रस्ताव भिजवाया जा रहा है.
पूर्व अग्निवीरों को केंद्र का तोहफा, अब CISF में 10 प्रतिशत कोटा रिजर्व, उम्र सीमा में भी छूट
MP News: गढ़ाकोटा के पास कार-ट्रक में सीधी भिडंत, 5 घायल, सागर से कुंडलपुर जा रहा था परिवार
Leave a Reply