पांच वर्ष बाद 24 को शहर आएंगे गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, कल्याणिका आश्रम में करेंगे नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा

पांच वर्ष बाद 24 को शहर आएंगे गुरुदेव श्री श्री रविशंकर, कल्याणिका आश्रम में करेंगे नर्मदेश्वर शिवलिंग प्राणप्रतिष्ठा

प्रेषित समय :17:32:39 PM / Tue, Mar 21st, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पांच वर्ष बाद आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता व संस्थापक ध्यात्मिक गुरु पद्म विभूषित परम पूज्य श्री श्री रविशंकर 24 से 27 मार्च तक मध्य प्रदेश प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे जबलपुर और इंदौर शहर आएंगे. गुरुदेव के मध्य प्रदेश प्रवास का शुभारंभ संस्कारधानी जबलपुर से 24 मार्च को होगा. श्रीश्री की अनुकंपा से 5 वर्ष बाद उनका पुन: शहर आगमन सुनिश्चित हुआ है.

चैत्र मास की पावन बेला में शहर में श्रीश्री सर्वप्रथम लम्हेटाघाट गोपालपुर स्थित कल्याणिका आश्रम के समीप सुबह 8 बजे नर्मदेश्वर शिव की प्राण प्रतिष्ठा करेंगें. इस कार्यक्रम में शहर के सभी श्रद्धालु शामिल हो सकते हैं. भगवान नर्मदेश्वर शिव के कृपा पात्र बनने के साथ ही गुरुदेव के सत्संग और ध्यान में सहभागी बन उनका सानिध्य एवं दर्शन लाभ लेने का संस्था ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है. इस कार्यक्रम के पश्चात शाम 5 बजे गुरुदेव तिलवारा स्थित होटल शॉन एलिजे में ज्ञान के मोती कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पंजीयन आधारित है. इस कार्यक्रम में सहभागी बनने पूर्व में पंजीयन अनिवार्य है. आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ट प्रशिक्षक अरुणा सरीन, ललित बक्षी, अनुज श्रीवास्तव, राकेश चौबे, अमन लुम्बा, सुनीला पवार, प्रभा खंडेलवाल, प्रमोद चैतन्य, आशीष पटेल, ऋतुराज असाटी, संदीप तिवारी, नवीन बरसैयां आदि ने महाकौशल के सभी भक्तों गुरुदेव के कार्यक्रमों में  सादर उपस्थिति का आग्रह किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail Khabar : मेमू सहित अनेक गाडिय़ों के मार्ग बदले, जबलपुर-सिंगरौली सहित तीन जोड़ी ट्रेन एक सप्ताह के लिए निरस्त, यह है कारण

शहडोल से आए कारोबारी के जबलपुर में आटो चालक ने चोरी किए 50 हजार रुपए..!

झंडा सत्याग्रह जबलपुर और देश के इतिहास का अमर कारनामा है: महापौर

Rail News: कटनी-सिंगरौली के बीच मेगा ब्लाक, जबलपुर इंटरसिटी सहित कई गाडिय़ां रद्द, कुछ डायवर्ट होकर चलेंगी

यशवंतपुर-बरौनी के बीच जबलपुर होकर चलेगी 4-4 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, यह है टाइमिंग्स

जबलपुर होकर हफ्ते में दो दिन चलेगी दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

Leave a Reply