इंदौर. भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) इंदौर के 2021-23 के एमबीए बैच का 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. प्रतिकूल मैक्रोइकोनामिक स्थितियों में उत्पन्न हुई चुनौतियों के बावजूद प्लेसमेंट ड्राइव सफल रहा. इसमें 160 से अधिक रिक्रूटर्स ने दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (आइपीएम) से 568 छात्रों को ऑफर दिए.
आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय ने उत्कृष्ट प्लेसमेंट हासिल करने के लिए प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा हम विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा और विद्यार्थियों को स्थायी मूल्य प्रदान करके, अपने उद्योग संबंधों को मजबूत करने के लिए सदा दृढ़ रहे हैं. चुनौतीपूर्ण समय का सामना करते हुए हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है. हमारे रिक्रूटर्स द्वारा दिखाए गए इस अटूट भरोसे ने भविष्य की मांग और हमेशा विकसित होने वाली आवश्यकताओं को पूरा करने की हमारी क्षमता में हमारे विश्वास को मजबूत किया है. हम हमारे विद्यार्थियों को सशक्त बनाने और प्रेरित करने की क्षमता से ओत-प्रोत सामाजिक-जागरूक नेताओं और प्रबंधकों के रूप में निर्माण करके अपने औद्योगिक संबंधों को और भी सुदृढ़ बनाने के लिए तत्पर हैं.
शैक्षणिक प्रयासों में उत्कृष्टता के लिए संस्थान के प्रयासों ने नियोक्ताओं की रुचि और उत्साह को और भी बढ़ाया. इस वर्ष परामर्श, वित्त, सामान्य प्रबंधन, मानव संसाधन और संचालन, आईटी, विश्लेषिकी और उत्पाद प्रबंधन, खरीद और बिक्री जैसे अन्य क्षेत्रों में भूमिकाओं की पेशकश हुई. औसत पैकेज 30.21 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा, जो साल-दर-साल 20.8 फीसदी बढ़ रहा है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मीडियन पैकेज 27.20 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा, जो 12.9 फीसदी से बढ़ा है. उच्चतम घरेलू पैकेज की पेशकश 1.14 करोड़ रुपए प्रति वर्ष रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 132.6 फीसदी की तेजी से बढ़ी है.
80 से अधिक नियोक्ता हुए शामिल
इस वर्ष संस्थान की प्लेसमेंट प्रक्रिया में 80 से अधिक नए नियोक्ता शामिल हुए, जिनमें आरती इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रुप, अफ्रीकन इंडस्ट्रीज ग्रुप, अल्केम लेबोरेटरीज, एएम-एनएस, एंबिट कैपिटल, बीरा 91, ब्लैकराक, केविनकेयर, सिटी बैंक, डीसीएम श्रीराम, डेल्हीवरी, डीआईएसवाईएस, डोलसेरा, एडलवाइस अल्टरनेटिव एसेट एडवाइजर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ईएक्सएल एनालिटिक्स, ईवाई पार्थेनन, जेनपैक्ट, हेलान, एचसीएल टेक, हाउलिहान लोके, आईसीआरए, आइआइएफएल वेल्थ एंड एसेट मैनेजमेंट, इंडेजीन, इंडिगोएज, केर्नी, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, एमफैसिस, नेशन विथ नमो, न्यूज़ेरा टेक, ओ-3 कैपिटल, ओला, पिरामल अल्टरनेटिव्स, पब्लिसिस सैपिएंट, रेकिट, रिन्यू पावर, समग्र, सैमसंग, सोसाइटी जेनरल, स्टेकबोट कैपिटल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, सिनजेन इंटरनेशनल, टैफे, टाटा एआइए, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, तोलाराम, ट्राइडेंट ग्रुप , टीवीएस कैपिटल फंड्स, विलिस टावर्स वाटसन, और डब्ल्यूएनएस शामिल रहे.
सेल्स और मार्केटिंग डोमेन में एबी इनबेव, एशियन पेंट्स, एटमबर्ग टेक्नोलाजी, बजाज आटो, केविनकेयर, डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, हेलान, हीरो मोटोकार्प, एचयूएल, आइबीएम, इंफोसिस लिमिटेड, आइटीसी, जानसन एंड जानसन, एलएंडती टेक्नोलाजी सर्विसेज, पेप्सिको, रेकिट, रिन्यू पावर, सैमसंग, टीएएफए और तोलाराम शामिल हुए, जिन्होंने 18 फीसदी बैच के लिए आफर पेश किए.
इंदौर पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ लॉ यूनिवर्सिटी में रैगिंग, 3 छात्रों को हॉस्टल से निकाला..!
MP News: रंगपंचमी पर इंदौर के राजवाड़ा पर उमड़ा जनसैलाब, पिछले साल से ज्यादा भीड़
साइबर अपराधियों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को भी नहीं बख्शा, फेक एकाउंट बनाकर मांगे रुपए
CG News: विमान सेवा को बड़ा झटका, अलायंस एयर ने बंद की गई इंदौर-बिलासपुर की फ्लाइट
Leave a Reply