इंदौर. रंगपंचमी पर इंदौर में सुबह से रंग-गुलाल उडऩे लगा. इंदौर की ऐतिहासिक गेर में शामिल होने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग परिवार के साथ और युवाओं की टोली राजवाड़ा पहुंच गई.
जैसे-जैसे संस्थाओं की गेर राजवाड़ा पहुंच रही थी, लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. इंदौर के राजकमल बैंड की धुन पर भी लोग जमकर झूमे. इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा लोग गेर देखने पहुंचे हैं. लाखों लोगों की भीड़ राजवाड़ा पर देखी गई. कई संस्थाओं की गेर निकलने के बाद भी लोगों के आने का सिलसिला जारी था.
राजवाड़ा पहुंची टोरी कार्नर की गेर
सुबह करीब सवा 11 बजे सबसे पहले टोरी कार्नर की गेर राजवाड़ा पहुंची. राजवाड़ा पर हर कोई रंग में रंगा नजर आया. रंगपंचमी का उल्लास चारों तरफ दिख रहा था. यह गेर टोरी कार्नर से मल्हारगंज, खजूरी बाजार, राजवाड़ा पहुंची. अब गेर गोपाल मंदिर, सराफा, नृसिंह बाजार होते हुए पुन: इतवारिया बाजार से मल्हारगंज पहुंचेंगी. आयोजक शेखर गिरि ने बताया कि इस बार गेर के साथ 20 महिला बाउंसर भी साथ थी. ये बाउंसर शहर के बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का सहयोग करेंगी. इसके साथ ही जबलपुर के जूनियर अमिताभ डांसरों के साथ नृत्य करते चल रहे थे. यह शहर की सबसे पुरानी गेर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-साइबर अपराधियों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर को भी नहीं बख्शा, फेक एकाउंट बनाकर मांगे रुपए
CG News: विमान सेवा को बड़ा झटका, अलायंस एयर ने बंद की गई इंदौर-बिलासपुर की फ्लाइट
एमपी के फिर कोरोना सक्रिय, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में पाजिटिव मामले..!
सोना फिर लुढ़का, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ से इंदौर तक ये है लेटेस्ट रेट
Leave a Reply