जबलपुर के गौरीघाट में शुरु होगा म्यूजिकल फाउंटेन ऑफ वॉटर स्क्रीन शो, एमपी टूरिज्म ने दी स्वीकृति

जबलपुर के गौरीघाट में शुरु होगा म्यूजिकल फाउंटेन ऑफ वॉटर स्क्रीन शो, एमपी टूरिज्म ने दी स्वीकृति

प्रेषित समय :19:08:07 PM / Fri, Mar 24th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मां नर्मदा के तट गौरीघाट में म्यूजिकल फाउंटेन फॉर वाटर स्क्रीन शो होगा. साढ़े आठ करोड़ रुपए की लागत से 230 दिनों के अंदर गौरीघाट में मां नर्मदा की लहरों के बीच म्यूजिकल फाउंटेन व वाटर स्क्रीन शो तैयार किया जाएगा. जिसे जनमानस को फ्री दिखाया जाएगा. यह देश का पहला आधुनिक तकनीक पर आधारित लाइट एंड साउंड शो होगा. इस आशय की जानकारी एमपी पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोटियां ने पत्रकारों को चर्चा में दी है.

श्री गोटियां ने आगे बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा जबलपुर के उमाघाट गौरीघाट में एमपी के सबसे बड़े म्यूजिकल फाउंटेन व वाटर स्क्रीन शो की स्वीकृति दी गई है. भोपाल व ओंकारेश्वर के बाद यह प्रदेश का तीसरा शहर है जहां पर इस तरह के शो होगें. वाटर स्क्रीन शो की डिजाइन प्रसिद्ध डिजाइनर संगीत वर्मा ने तैयार की है. जिसमें 19 फायर नोजल होगें, वहीं डिजाइन को जबलपुर में मां आदि-शक्ति की साधना व मां नर्मदा के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए तैयार किया जाएगा. म्यूजिकल फाउंटेन व वाटर स्क्रीन शो में फायर नोजल की प्रोग्रामिंग कर उन्हें संगीत की धुनों पर संचालित किया जाएगा जिसमें लोगों को शिव तांडव स्त्रोत व काल भैरव जैसी जोरदार प्रस्तुतियां भी दिखाई देगी. इसके अलावा 100 फीट के पानी के पर्दे पर वीरागंना रानी दुर्गावती, राजा शंकरशाह-कुंवर रघुनाथ शाह की सजीव गाथाएं भी दिखाई जाएंगी. इसके अलावा गुरुनानक देव जी के जबलपुर आने का संदर्भ भी पानी की लहरों में दिखाया जाएगा. मां नर्मदा की आधे घंटे की एक पूरी स्टोरी भी पानी की स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. एमपी टूरिज्म निगम के अध्यक्ष श्री गोटियां ने आगे बताया कि इस प्रोजेक्ट में करीब साढ़े  आठ करोड़ रुपए का खर्च होगा, जो सितम्बर-अक्टूबर के बीच तैयार हो जाएगा.  विश्व स्तरीय शो से न केबल जबलपुर बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी स्वस्थ मनोरंजन की आधुनिक सौगात मिलेगी. जबलपुर के इतिहास के बारे में  महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होगी.

मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अध्यक्ष विनोद गोटियां ने बताया कि म्यूजिकल फाउंटेन ऑफ़ वाटर स्क्रीन शो के प्रोजेक्ट की लागत लगभग 8 करोड़ 63 लाख रुपए होगीए इसे सितंबर.अक्टूबर तक तैयार कर लिया जाएगा. इस विश्व स्तरीय शो से ना केबल जबलपुर को एक स्वस्थ मनोरंजन के आधुनिक सौगात मिलेगी बल्कि देश विदेश के पर्यटकों को भी जबलपुर में रुकने का आकर्षण बढ़ेगा. विनोद गोटियां ने बताया कि गौरी घाट के अलावा अगर रात को पर्यटक भेड़ाघाट में रुकते है तो फिर वहां पर भी विचार किया जाएगा कि लाइट एंड साउंड की तैयारी की जाए.

इस प्रोजक्ट पर भी चल रहा है विचार-
श्री गोटियां ने चर्चा के दौरान यह भी जानकारी दी कि जबलपुर में रोप-वे को लेकर 141 करोड़ रुपए की योजना पर भारत सरकार के साथ टाइअप चल रहा है.  जिसके चलते बैलेंस इन रॉक, मदनमहल किला, पिसनहारी की मडिय़ा व संग्राम सागर तालाब तक लगभग 3.1 किलोमीटर लंबा होगा. जिसमें लोग सफर करेंगे. इस रोप-वे की एक लैंडिंग पिसनहारी की मडिय़ा में होगी जबकि दूसरी संग्राम सागर में होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

श्री-श्री रविशंकर के जबलपुर आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब..!

एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमित, एक और पाजिटिव मिला..!

जबलपुर में 3 वर्षीय कन्या के रेप का मामला, कांग्रेसजनों ने शहपुरा में जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित

जबलपुर रेल मंडल के देवरी, भेड़ाघाट सहित इन चार छोटे स्टेशनों पर 8 यात्री गाडिय़ों का ठहराव स्वीकृत

जबलपुर में लक्ष्यभेदी फाउंडेशन का आयोजन: नर्मदा तट पर सूरज की पहली किरण को हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर किया नववर्ष का भव्य स्वागत

Leave a Reply