Jabalpur: पनागर में निकली कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, 25 मार्च को आएंगे बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री

Jabalpur: पनागर में निकली कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, 25 मार्च को आएंगे बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री

प्रेषित समय :17:13:40 PM / Fri, Mar 24th, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर में बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज 25 से 31 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा करेगें. इसके पूर्व आज प्रात: 10 बजे पनागर हनुमान मंदिर देवरी तिराहा से भव्य कलश यात्रा निकली. जो रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने कथा स्थल पहुंची. इस दौरान कलशधारी महिलाओं पर पुष्पवर्षा की गई.

बताया गया है कि अपने आप में अद्भुत व अलौकिक कलश यात्रा में करीब 25 हजार महिलाएं सिर पर कलश लेकर निकली. कलश यात्रा मार्ग पर दुकानों से लेकर घरों के सामने तक रंगोली सजाई गई. वहीं सिर पर कलश रखकर चल रही महिलाओं द्वारा मंगल गीत व भक्ति गीत गाए गए. कलश यात्रा में शामिल मातृशक्ति पर हर घर से पुष्प वर्षा की गई, जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया. इस ऐतिहासिक यात्रा में पनागर के हर एक घर से माताएं व बहनें पीताम्बरी वस्त्र धारण किए हुए कलशयात्रा में शामिल हुई. कथा के आयोजन पनागर विधायक इंदू तिवारी ने बताया कि रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने आयोजित भागवत कथा के व्यास बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आगमन 25 मार्च शनिवार को होगा. वे 25 से 31 मार्च तक नित्य शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक उनके श्रीमुख से संगीतमय कथा सुनाई जाएगी. इसके अलावा 27 व 28 मार्च को बागेश्वर पीठाधीश्वर द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

श्री-श्री रविशंकर के जबलपुर आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब..!

एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमित, एक और पाजिटिव मिला..!

जबलपुर में 3 वर्षीय कन्या के रेप का मामला, कांग्रेसजनों ने शहपुरा में जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित

जबलपुर रेल मंडल के देवरी, भेड़ाघाट सहित इन चार छोटे स्टेशनों पर 8 यात्री गाडिय़ों का ठहराव स्वीकृत

जबलपुर में लक्ष्यभेदी फाउंडेशन का आयोजन: नर्मदा तट पर सूरज की पहली किरण को हजारों श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देकर किया नववर्ष का भव्य स्वागत

Leave a Reply