क्या चार राज्यों के अध्यक्ष बदलने से बीजेपी की सियासी बेचैनी खत्म हो जाएगी?

क्या चार राज्यों के अध्यक्ष बदलने से बीजेपी की सियासी बेचैनी खत्म हो जाएगी?

प्रेषित समय :21:49:18 PM / Sun, Mar 26th, 2023

अभिमनोज. विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने राजस्थान, बिहार, दिल्ली और ओडिशा में अपने नए प्रदेश अध्यक्षों का ऐलान किया है, जिसके तहत राजस्थान में सांसद सीपी जोशी, बिहार में एमएलसी सम्राट चौधरी, ओडिशा में पूर्व मंत्री मनमोहन सामल और दिल्ली में वीरेंद्र सचदेवा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है!
बड़ा सवाल यह है कि.... क्या राज्यों के अध्यक्ष बदलने से बीजेपी की सियासी बेचैनी खत्म हो जाएगी?
अभी राजस्थान में विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन मोदी टीम की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को नजरअंदाज करने के कारण बीजेपी की कामयाबी पर सवालिया निशान लगा है, वहां सांसद सीपी जोशी को अध्यक्ष बनाया गया है.
यह माना जा रहा है कि बीजेपी ने नाराज ब्राह्मणों को साधने के लिए ऐसा किया है, लेकिन.... क्या इससे ब्राह्मणों की नाराजगी दूर हो जाएगी?
सियासी सयानों का मानना है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पहले ही तगड़ी सियासी घेराबंदी कर ली है और यदि वसुंधरा राजे को सीएम फेस नहीं बनाया तो बीजेपी के लिए राजस्थान में कोई खास संभावनाएं नहीं बचेंगी.
दिल्ली फतह का मोदी टीम का सपना अब तक सपना ही है और अरविंद केजरीवाल के रहते बीजेपी की कामयाबी इसलिए मुश्किल है कि उन्हें सियासी टक्कर दे सके, बीजेपी में ऐसे किसी चेहरे को मोदी टीम ने उभरने का मौका ही नहीं दिया है, नतीजा यह है कि दिल्ली में वीरेंद्र सचदेवा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, चुनौती बीजेपी के सामने दिल्ली की लोकसभा सीटें बचाने की है.
बिहार में बीजेपी की बेचैनी सबसे ज्यादा है, क्योंकि वहां सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी से अलग होने के बाद प्रदेश की सत्ता तो गई ही है, लोकसभा चुनाव में भी तगड़ा सियासी झटका लगने की सियासी आशंका है, क्या नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी बिहार में बीजेपी की सीटें बचा पाएंगे?
ओडिशा में पूर्व मंत्री मनमोहन सामल को बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, लेकिन इससे वहां का सियासी समीकरण बहुत ज्यादा सुधर जाएगा, ऐसा लगता नहीं है.
सियासी सारांश यही है कि बीजेपी ने चार राज्यों के अध्यक्ष तो बदल दिए हैं, लेकिन बड़ा प्रश्नचिन्ह यही है कि.... जनता के इरादों को कैसे बदल पाएगी बीजेपी?
राजस्थान में बड़ी सियासी चतुराई से बीजेपी ने ब्राह्मण मुख्यमंत्री की संभावना समाप्त कर दी है?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1638945321186107416

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः प्रशांत किशोर की मानें तो बिहार में इन मुद्दों पर लोग करते हैं मतदान?

अभिमनोजः बड़े और जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता भाषाई मर्यादा क्यों लांघ रहे हैं? केवल माफी मांगना इसका समाधान है?

अभिमनोजः शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं?

अभिमनोजः किसानों के साथ भी सियासी ठगी के कारण मोदी से अपने भी नाराज? किसानों का सवाल- 6 हजार रुपये से क्या होगा?

अभिमनोजः सीएम नीतीश कुमार की साफ बात- दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी, एक पैसा नहीं देंगे?

अभिमनोजः शराब पर राष्ट्रीय स्तर पर नीति बने! सैद्धांतिक नहीं, प्रायोगिक आधार पर शराबबंदी निर्णय लेना चाहिए?

अभिमनोज: आखिर बार-बार कांग्रेस के नेता उकसाने की राजनीति में क्यों उलझ जाते हैं?

अभिमनोजः बीजेपी के लिए जश्न का नहीं, मंथन का समय? 2024.... गुजरात से कोई फायदा नहीं, दिल्ली-हिमाचल से नुकसान!

Leave a Reply