पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज नवागत एसपी तुषारकांत विद्यार्थी ने आफिस पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर श्री विद्यार्थी ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाना, अपराधियों पर नकेल कसना व यातायात व्यवस्था को सुधार करना पहली प्राथमिकता होगी. इससे पहले नवागत एसपी टीके विद्यार्थी ने तत्कालीन एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने मुलाकात कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की.
नवागत एसपी टीके विद्यार्थी के पदभार ग्रहण करने के बाद एएसपी प्रदीप शेंडे, शिवेशसिंह बघेल, प्रियंका शुक्ला, संजय अग्रवाल, गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया. उन्होने अधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. गौरतलब है कि नवागत एसपी तुषारकांत विद्यार्थी जबलपुर के गोहलपुर संभाग में सीएसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रह चुके है. उनका सीएसपी व एएसपी रहते हुए कार्यकाल काफी सफल रहा. उस वक्त भी श्री विद्यार्थी ने अपराधों पर अंकुश लगाने, शहर के बाहर मार्गो पर दुर्घटनाएं रोकने, सामुदायिक पुलिसिंग को लेकर काफी काम किए है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Jabalpur: अब एलाइंस एयर कंपनी ने दिया झटका, जबलपुर से इंदौर फ्लाइट बंद की..!
Leave a Reply