आईकॉनिक लिजेंट्स ऑफ होम्योपैथिक ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित हुए संस्कारधानी जबलपुर के पहले युवा डॉ. व्ही के यादव और डा आंचल सिंह

आईकॉनिक लिजेंट्स ऑफ होम्योपैथिक ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित हुए संस्कारधानी जबलपुर के पहले युवा डॉ. व्ही के यादव और डा आंचल सिंह

प्रेषित समय :17:06:55 PM / Sat, Mar 25th, 2023

जबलपुर. शहर के जाने माने होम्योपैथिक चिकित्सक डा व्ही के यादव और डा आंचल सिंह को होम्योपैथिक चिकित्सा रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य योगदान के लिए आईकॉनिक लिजेंट्स ऑफ होम्योपैथिक ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस आल इंडिया होम्योपैथिक रिसर्च सबमिट का आयोजन बर्नेट कम्पनी होम्योपैथिक के द्वारा नागपुर महाराष्ट्र के सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम में किया गया था, इस सबमिट में देश के कई राज्यों से आए लगभग 3000 चिकित्सकों ने भाग लिया था.

दो दिवसीय इस होम्योपैथिक रिसर्च सबमिट में शामिल हुए कई चिकित्सकों के साथ महाकौशल जबलपुर के युवा होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. व्ही यादव और डॉ. आंचल सिंह को उनके उत्कृष्ट चिकित्सकीय कार्य और उनके सराहनीय योगदान के लिए बर्नेट होम्योपैथिक द्वारा आयोजित रिसर्च सबमिट में जहां सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे, होम्योपैथिक राष्ट्रीय अध्यक्ष डा रामजी सिंह और फिल्म जगत के जाने माने गीतकार पदमश्री संतोष आनंद, पदम् श्री, कैलाश खेर, हिमेश रेशमिया, पदम् श्री अभिनेत्री आशा पारेख और हेलन और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता रोहित राय और होम्योपैथिक जगत के कई मशहूर चिकित्सक लिजेंट उपस्थित रहे, इस पूरे आयोजन के मुख्य होम्योपैथिक के युवा रोल मॉडल और बर्नेट कम्पनी के सीएमडी  डा नीतीश चंद्र दुबे और डा दिनेश दुबे उपस्थित रहे, डॉ. व्ही यादव और डॉ. आंचल को इस आईकॉनिक अवार्ड के लिए उनके माता पिता और परिवार के लोग कई चिकित्सक मित्रों शुभचिंतकों ने बधाई दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में कांग्रेसजनों में भड़का आक्रोश, भोपाल में ट्रेन रोकी, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर में पुतला फूंका

एमपी हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी सहित दो टीआई को अवमानना नोटिस, 4 सप्ताह के अंदर मांगा जवाब

जबलपुर के गौरीघाट में शुरु होगा म्यूजिकल फाउंटेन ऑफ वॉटर स्क्रीन शो, एमपी टूरिज्म ने दी स्वीकृति

जबलपुर में मिशनरी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष जेराल्ड अल्मेड़ा- कोषाध्यक्ष जगनराज पर 420 का मामला दर्ज

श्री-श्री रविशंकर के जबलपुर आगमन पर स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब..!

Leave a Reply