रेडमी नोट 12 4G और रेडमी 12C भारत में लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू

रेडमी नोट 12 4G और रेडमी 12C भारत में लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू

प्रेषित समय :08:48:06 AM / Fri, Mar 31st, 2023

शाओमी के सब-ब्रैंड रेडमी ने भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन्स रेडमी नोट 12 4G और रेडमी 12C को लॉन्च कर दिया है. रेडमी नोट 12 4जी के 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन को खरीदते वक्त आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद यही मॉडल आपको 13,999 रुपये में मिल जाएगा. फोन के 6GB+128GB वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है, इस वेरिएंट पर भी आपको समान डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. सेल डेट की बात की जाए रेडमी नोट 12 4जी की सेल 6 अप्रैल दोपहर 12 बजे से अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर शुरू होगी.

रेडमी Note 12 4G 
डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है.
चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है. डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलता है
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
बैटरी: 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट का साथ मिलेगा. रेडमी नोट 12 4G को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

रेडमी 12C
डिस्प्ले: फोन में 6.7 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. फोन 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है.
चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी 12सी में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी: माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए 10 वॉट चार्ज सपोर्ट और 5000 एमएएच की बैटरी का साथ आपको फोन में मिलेगा.
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ QVGA लेंस दिया गया है. 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मौजूद है.
कीमत-  इस बजट स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है तो वहीं 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये तय की गई है. इस डिवाइस की सेल 6 अप्रैल 2023 से शुरू होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेडमी ने लॉन्च किया Alexa की खूबियों वाला पहला स्मार्ट टीवी

स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ सेल: सिर्फ 699 रुपये में बिक रहा है 8जीबी रैम वाला रेडमी 10

रेडमी का शानदार 200MP कैमरा वाला 5जी स्मार्टफोन होगा लॉन्च

रेडमी के पॉपुलर नोट सीरीज़ फोन पर बंपर छूट

6000mAh बैटरी वाले रेडमी 10 पॉवर को सस्ते में लाएं घर

6000mAh बैटरी वाले रेडमी 10 पॉवर को सस्ते में लाएं घर

Leave a Reply