आईपीएल 16 में पंजाब किंग्स ने डीएलएस मैथड से कोलकाता को 7 रन से हराया, अर्शदीप सिंह ने लिए 3 विकेट

आईपीएल 16 में पंजाब किंग्स ने डीएलएस मैथड से कोलकाता को 7 रन से हराया, अर्शदीप सिंह ने लिए 3 विकेट

प्रेषित समय :20:45:08 PM / Sat, Apr 1st, 2023

मोहाली. पंजाब किंग्स ने आईपीएल-16 में जीत से शुरुआत की है. टीम ने वर्षा बाधित मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ-लुइस मैथड के अनुसार 7 रन से हराया. मोहाली के मैदान पर कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे कि बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा.

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में मंदीप सिंह (2 रन) और अनुकूल रॉय (4 रन) को चलता कर दिया. फिर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे वेंकटेश अय्यर (34 रन) को पवेलियन लौटाया. अर्शदीप ने सटीक गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने लीग में अपना पहला अर्धशतक जमाया. उन्होंने 32 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली. भानुका ने 156.25 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

कोलकाता से कोई बड़ी पारी नहीं, इसलिए हारे

प्रभसिमरन सिंह ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. उन्होंने मुकाबले की पहली 12 गेंदों में 23 रन की छोटी, लेकिन असरदार पारी खेली. फिर कप्तान शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने 55 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया. राजपक्षे ने इस लीग में अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा. मिडिल आर्डर पर जितेश शर्मा ने 21 और सैम करेन ने नाबाद 26 रन बनाए. टिम साउदी को दो विकेट मिले.

जवाब में कोलकाता का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. आंद्रे रसेल ने 19 गेंद पर 35 और वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद पर 34 रन जोड़े, लेकिन यह पारियां टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थीं. कप्तान नितिश राणा ने 24 रन का योगदान दिया. मोहाली की बारिश मौजूदा सीजन के पहले डबल हेडर के पहले मैच की दूसरी पारी को बारिश ने प्रभावित किया. 192 का स्कोर चेज करते हुए कोलकाता ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए थे. तभी बारिश आ गई. यहां कोलकाता को जीत के लिए 24 बॉल पर 46 रन की जरूरत थी और 3 विकेट शेष थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वॉयकॉम18 ने 951 करोड़ में खरीदे महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स, जय शाह ने दी जानकारी

IPL 2023: इस बार आईपीएल में हो सकता है बड़ा बदलाव, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान

IPL Auction 2023: सैम करन 18.50 करोड़ में बिके, बने आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2023- कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन, 405 प्लेयर्स शामिल होंगे

आईपीएल के अगले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान बने शिखर धवन

Leave a Reply