MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा, अब गौ-माता के लिए चलाई जाएगी एम्बुलेंस..!

MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा, अब गौ-माता  के लिए चलाई जाएगी एम्बुलेंस..!

प्रेषित समय :20:19:16 PM / Mon, Apr 3rd, 2023

पलपल संवाददाता, जबलपुर/अमरकटंक. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आज अमरकटंक में कहा कि प्रदेश में गौ-माता सहित अन्य पशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस चलाई जाएगी. जल्द ही इस निर्णय पर अमल होगा. सीएम श्री चौहान अमरकटंक जाने से पहले डुमना विमानतल पर कुछ देर के लिए रुके. उन्होने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की, इसके बाद हैलीकाप्टर से अमरकटंक के लिए रवाना हो गए.  

                          सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि हमने गौ-माता व अन्य पशुओं के लिए प्रदेश के हर ब्लाक में एक एम्बुलेंस होगी. जिसमें एक डाक्टर, एक कम्पाउंडर व चालक रहेगा. एक माह के अंदर शुरु होने वाली एम्बुलेंस को बुलाने के लिए 1962 पर कॉल करना होगा. एम्बुलेंस आप तक पहुंच जाएगी. इसके लिए वाहन आ गए है, कुछ और जरुरी व्यवस्थाएं की जा रही है जिनके पूर्ण होते ही एम्बुलेंस सेवा शुरु हो जाएगी. उन्होने यह भी कहा कि 313 ब्लाक में 313 व कुछ शहरों में एम्बुलेंस चलेगी, जिनकी संख्या करीब 407 होगी. सीएम श्री चौहान ने कहा कि एक अप्रेल से अहाते बंद कर दिए गए है, अब कोई कोई भी व्यक्ति बाहर खड़े होकर शराब पिएगा तो उसपर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

शराब पीकर यदि कोई व्यक्ति गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जाएगाताकि कोई व्यक्ति दोबारा वाहन न चला सके. इससे पहले सीएम शिवराजसिंह चौहान विशेष विमान से जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जीतेन्द्र जामदार, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, अखिलेश जैन, अभिलाष पांडे, सोनू बचवानी एवं डॉ शुभम अवस्थी ने किया. इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी विमानतल पर  मौजूद थे . डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकॉप्टर से अमरकंटक रवाना हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में अहिंसा स्वच्छता रन ने रचा इतिहास, गूंजा जियो और जीने दो का संदेश

एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 4 पाजिटिव मिले

एमपी के नेशनल पार्क कूनो से भागा चीता, 20 किलोमीटर दूर गांव में घुसा..!

Leave a Reply