दिल्ली. देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के ताजा आंकड़े बेहद डरावने हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3823 नए केस दर्ज किए गए. वहीं कल की तुलना में आज कोरोना के नये मामलों में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. कल 2994 मामले सामने आए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में 3823 नये मामलों के साथ ही नए कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. देश में अब 18 हजार 389 एक्टिव केस हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4 लोगों की जान गई. केरल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल में कल एक-एक मौत दर्ज की गई.
आंकड़ों के अनुसार देश में अब पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.87 प्रतिशत हो गया है. देश में कोरोना को अब तक 4 करोड़ 41 लाख 73 हजार 335 लोग मात दे चुके हैं. वहीं बीते हुए कल के दिन देश में कोरोना की दो हजार 799 डोज दी गई. अब तक देश में कोरोना की दो अरब 20 करोड़ 66 लाख 11 हजार 814 डोज दी जा चुकी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फिर डरा रहा कोविड: 24 घंटे में कोरोना के 3824 केस, 5 की मौत, दिल्ली में 7 महीने का रिकॉर्ड टूटा
एमपी के जबलपुर में फिर बढऩे लगे कोरोना पाजिटिव, आज दो मिले
देश को फिर डरा रही कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या, चौबीस घंटे दौरान 5 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेज वृद्धि, पिछले सात दिनों में 29 लोगों की हुई मौत
कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार : 1 दिन में दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र में 450 नए केस से हड़कंप
Leave a Reply