नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3 हजार 824 नए केस दर्ज किए गए हैं. यह पिछले 184 दिन यानी 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसेस की संख्या भी बढ़कर 18 हजार 389 हो गई. इस बीच, वायरस से 5 लोगों की जान भी गई है. देश में मौतों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख से ज्यादा हो गई है. वहीं संक्रमित लोगों का आंकड़ा कुल 4.47 करोड़ को पार कर गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को 2 हजार 994 केस मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो एक्टिव केस फिलहाल कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत है. डेली पॉजीटिविटी रेट 2.87 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जबकि, वीकली रेट 2.24 प्रतिशत है. अब तक देशभर में 4.41 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई.
दिल्ली में 416 नए केस दर्ज किए गए
दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को 416 नए केस दर्ज किए गए. यह पिछले 7 महीनों में सबसे ज्यादा है.जबकि पॉजीटिविटी रेट 14.37 प्रतिशत है. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 26 हजार 529 है.
देश के डेली केस में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी 10 राज्यों की
देश में मिल रहे डेली केस में 90त्न हिस्सेदारी 10 राज्यों की है. केरल में 884, महाराष्ट्र में 669, दिल्ली में 416, गुजरात में 372, हिमाचल में 354, कर्नाटक में 247, तमिलनाडु में 156, हरियाणा में 142, गोवा में 117 और उत्तर प्रदेश में 113 केश शामिल है. इन राज्यों का कुल आंकड़ा 3,470 है. यानी पिछले 24 घंटे में मिले केस के मुताबिक अकेले इन 10 राज्यों में 90 प्रतिशत मरीज मिल रहे हैं. 24 घंटे में संक्रमण से 5 लोगों की मौत हुई है. इनमें केरल से दो, दिल्ली से एक, हरियाणा से एक और राजस्थान से दो मरीज शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश, 9 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट
कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार : 1 दिन में दिल्ली में 214 तो महाराष्ट्र में 450 नए केस से हड़कंप
PM Modi ने किया दिल्ली BJP केंद्रीय कार्यालय का विस्तार, आवासीय परिसर, सभागार का शिलान्यास
Leave a Reply