IPL 2023: दिल्ली ने गुजरात को दिया 163 का लक्ष्य, अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर बनाए 36 रन

IPL 2023: दिल्ली ने गुजरात को दिया 163 का लक्ष्य, अक्षर पटेल ने 22 गेंद पर बनाए 36 रन

प्रेषित समय :21:53:41 PM / Tue, Apr 4th, 2023

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 163 रन का टारगेट दिया है. टीम ने अपने घरेलू मैदान पर टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए.

डेविड वॉर्नर ने 37 रन की पारी खेली. फिर सरफराज खान ने 30 रन जोड़े. अक्षर पटेल ने स्लॉग ओवर्स में बड़े शॉट खेलकर स्कोर 150 पार पहुंचाया. उन्होंने 22 गेंदों पर 36 रन बनाए. गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले.

पावरप्ले में शमी को 2 विकेट

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को मोहम्मद शमी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने पृथ्वी शॉ को कैच आउट कराने के बाद मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया. शुरुआती झटकों के बाद डेविड वॉर्नर ने पारी संभाली और टीम का स्कोर 50 के पार ले गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता पहले वुमेन प्रीमियर लीग का खिताब

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से हराया, पंत ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हराया, डेविड वॉर्नर का एक और अर्धशतक

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता को 4 विकेट से हराया, केकेआर की लगातार 5वीं हार

जीत की पटरी पर लौटी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया

Leave a Reply