नई दिल्ली. तमिलनाडु में बिहारी लोगों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार मनीष कश्यप ने अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है. मनीष कश्यप की ओर से सर्वोच्च अदालत में एक अर्जी पेश की गई है. जिसके जरिए मनीष कश्यप की जमानत के साथ-साथ उसपर दर्ज सभी मुकदमों को एक साथ मिलाने की अपील की गई है. अर्जी में मनीष कश्यप के लिए अंतरिम जमानत की मांग की गई है. साथ ही उसके खिलाफ सभी राज्यों में दर्ज मुकदमों को एक साथ क्लब करने की मांग की गई है. मालूम हो कि बिहार के चंपारण का रहने वाला मनीष कश्यप इस समय तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है. मनीष कश्यप पर आरोप है कि उसने तमिलनाडु में बिहारी लोगों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाया.
बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी केस
मनीष कश्यप पर बिहार सहित तमिलनाडु में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूछताछ के सिलसिले में मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस के कब्जे में है. मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट में पेश किया गया था. जहां तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड की मांग की थी. मदुरै कोर्ट ने अभी मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बुधवार को मनीष कश्यप की रिमांड और बढ़ा दी गई.
मनीष कश्यप ने किया था सरेंडर
मनीष कश्यप ने 18 मार्च को बिहार पुलिस के सामने सरेंडर किया था. जिसके बाद बिहार पुलिस के साथ-साथ बिहार की आर्थिक अपराध इकाई उससे पूछताछ कर चुकी है. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी उस पर कई मामले दर्ज हैं.
बिहार के मुजफ्फरपुर में भी भड़की हिंसा, उपद्रवी तत्वों ने मुर्गी फार्म में लगाई आग
बिहार के सासाराम में बम ब्लास्ट में छह लोग घायल, नालंदा में गोली लगने से एक की मौत
सासाराम में हिंसा के बाद लागू धारा 144 को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, परीक्षा में कुल 81.04% छात्र हुए पास
पीएम मोदी पर बिहार के सीएम नीतीश ने कसा तंज, कहा- कोई काम नहीं, केवल प्रचार हो रहा है
Leave a Reply