दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 6 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं, जो बीते कल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,050 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो 203 दिनों में सबसे अधिक है. वहीं कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 28,303 हो गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है. महाराष्ट्र से तीन, कर्नाटक और राजस्थान से दो-दो, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब से एक-एक और केरल से एक मरीज की मौत हुई है. इस दौरान दैनिक सकारात्मकता दर 3.39 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.02 प्रतिशत दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ है. सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.06 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,85,858 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Maharashtra: बढ़ते कोरोना के मामलों से चिंता, नए मामले 186 % बढ़े, 24 घंटे में 4 मौत
Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे दोनों कोरोना पॉजिटिव, उदयपुर में एक साथ दो मौतें
CG News: छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच, बढ़ते मामलों से चिंता
कोरोना वायरस का कहर तेज: पिछले 24 घंटे में कोविड के 3038 नए मामले, 7 लोगों की मौत
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, नये मामलों में 27 प्रतिशत का इजाफा
Leave a Reply