CG News: छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच, बढ़ते मामलों से चिंता

CG News: छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच, बढ़ते मामलों से चिंता

प्रेषित समय :15:23:49 PM / Tue, Apr 4th, 2023

बिलासपुर. दूसरे राज्य आने वाले अब हर व्यक्ति की कोरोना जांच होगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने वाली टीम को सक्रिय कर दिया है. जांच में यह बात सामने आ रही है कि पिछले दिनों में जितने भी कोरोना मरीज मिले हैं, उनमें से 70 प्रतिशत की ट्रेवल हिस्ट्री निकली है. जो हाल फिलहाल में किसी दूसरे राज्य से वापस लौटे हैं. ट्रेवल हिस्ट्री वालों पर ध्यान न देने की दशा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका बढ़ गई है.

सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दिया है कि कोरोना महामारी तो नियंत्रण में चल रहा है. लेकिन रोजाना मरीज मिल रहे हैं, ऐसे में पर ध्यान देना जरूरी हो गया है. अन्यथा मामले बढ़ सकते है . देखने में यह भी आ रहा है कि अभी मिलने वाले ज्यादातर मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री मिल रही है.

इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर ही बाहर प्रदेश से आने वाले लोगों को कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है. ताकि संक्रमित मिलने की दशा में तत्काल उपचार किया जा सके. वही यह भी कहा गया है कि इस दौरान जो भी बाहर प्रदेश से आ रहे हैं, वे खुद ही अपना कोरोना जांच कराएं, ताकि वे पूरी तरह से सुरक्षित हो सकें.

वहीं यदि संक्रमित मिलते हैं तो उनका जल्द से जल्द इलाज कर कोरोना के सभी मामलों को खत्म किया जा सके. डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने जिलेवासियों को सलाह दी है कि सभी इन दिनों कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि संक्रमण बढऩे की हर आशंका को खत्म किया जा सके.

यह भी कहा कि यदि किसी में कोरोना के लक्षण मिल रहा है और 48 घंटे बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है, तो इसे पूरे गंभीरता से ले और तत्काल कोरोना जांच कराएं. इससे यह तो पुष्टि हो सकेगी कि आप कोरोना से संक्रमित नहीं है. यदि संक्रमित निकलते है तत्काल इलाज मिल जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ED की छत्तीसगढ़ में छापेमारी, कोयला कारोबारी, IAS अधिकारी और नेताओं के घर दबिश

छत्तीसगढ़ में हादसा : मिक्सर मशीन का ऊपरी हिस्सा 11 केवी तार के संपर्क में आया, 3 मजदूरों की मौत

छत्तीसगढ़ में अजब घोटाला: तीन साल तक कागजों पर चलता रहा स्कूल, शिक्षिका को मिलता रहा वेतन

छत्तीसगढ़ : कागजों में 37 किसान हो गये मृत, अपने को जिंदा साबित करने फिर रहे

छत्तीसगढ़ के प्राचार्य का ऐलान: 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को करायेंगे हवाई यात्रा

Leave a Reply