पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह की बुंदेलखंड यात्रा भारतीय जनता पार्टी के लिए शुभ होगी. उनका जज्बा इस उम्र में भी कायम है यह अच्छा है. कांग्रेस अब जितनी भी यात्राएं कर ले उससे कोई फर्क नहीं पडऩे वाला है. अगला चुनाव शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. इस आशय की बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा में कही. वे एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर आए है.
श्री विजयवर्गीय ने आगे कहा कि वर्ष 2018 में कांग्रेस की सरकार 15 महीने के लिए आई थी. सरकार को जनता ने देख भी लिया और जान भी लिया. एमपी की जनता अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं करती है. उन्होने नेतृत्व परिवर्तन पर कहा कि एमपी में अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होने युवतियों के बयान देने के मामले पर कहा कि मेरा क्या आशय था यह विरोध करने वाले भी जानते है. अब उस बयान को लेकर कोई बयान नहीं देना चाहता हूं. वहीं हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश तेजी से बदल रहा है. जो लोग हिंदू राष्ट्र्र की मांग कर रहे हैं उन्हें में सलाह देता हूं कि मांग करने की जरूरत नहीं है हमारा देश हिंदू राष्ट्र्र है. उन्होने राजस्थान में चल रही उथल-पुथल को लेकर कहा कि अशोक गहलोत ने राजस्थान का बहुत नुकसान किया है, पांच साल तक ये लोग आपस में ही लड़ते रहे. उनकी लड़ाई के चलते राजस्थान का विकास नहीं हो सका. यहां तक कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का भी राजस्थान की जनता को लाभ नहीं मिल सका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से इंदौर जा रही बस सोनकच्छ में पलटी, 10 यात्री हुए घायल, नीलगाय को बचाने में हुआ हादसा
जबलपुर में रामभद्राचार्य महाराज का ऐतिहासिक स्वागत, गरिमामय का कार्यक्रम हो: स्वामी राघव देवाचार्य
वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-वाराणसी के बीच जबलपुर होकर चलेगी ग्रीष्मकालीन ट्रेन
Leave a Reply