तोबुर्क. ग्रीस और माल्टा के बीच एक प्रवासियों का जहाज भटक गया है. इसमें 400 लोग मौजूद थे. जिनकी जान को खतरा बना हुआ है. समुद्री गतिविधियों पर नजर रखने वाले अलार्म फोन की रिपोर्ट के मुताबिक अगर तुरंत कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इनकी जान जा सकती है. इस जहाज का फ्यूल खत्म हो गया है, साथ ही इसके एक हिस्से में पानी भरने की जानकारी भी मिली है. प्रवासियों से भरी ये बोट लीबिया के तोबुर्क इलाके से चली थी. इन लोगों के बचाने के लिए अभी तक कोई रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया गया है.
माल्टा ने लोगों को बचाने से इनकार किया
जर्मनी के एक एनजीओ वॉच इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवासियों की बोट के पास माल्टा के दो मर्चेंट शिप मौजूद हैं. इसके बावजूद वहां के प्रशासन ने प्रवासियों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने से मना कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक माल्टा ने आदेश दिया है कि बोट को केवल फ्यूल दे दिया जाए. ग्रीस और माल्टा के बीच समुद्र में फंसी बोट में एक गर्भवती महिला, एक बच्चा और एक दिव्यांग भी है. जिसे तुरंत मदद की जरूरत है.
रविवार को 23 प्रवासियों की मौत हुई
रोजाना अलग-अलग देशों के प्रवासी गैर कानूनी तरीकों से समुद्री रास्तों से यूरोप में घुसने की कोशिश करते हैं. इस दौरान कई लोग अपनी जान भी गवां देते हैं. रविवार को यूरोप आने के दौरान एक बोट टूटने की वजह से भूमध्य सागर में 23 प्रवासियों की मौत हो गई थी. 25 लोगों को समुद्र से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाया गया था. वहीं, पिछले हफ्ते 11 घंटे के ऑपरेशन के बाद माल्टा से ही 440 प्रवासियों को बचाया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फिलीपींस में जहाज में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे यात्री, 38 क्रू मेंबर्स समेत 87 लोग सवार थे
लॉकडाउन में अपने मजदूरों को हवाई जहाज से घर भेजने वाले पप्पन सिंह ने खुदकुशी की
बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा, कहा- जेडीयू डूबता जहाज
जॉर्डन में जहाज में लोड करते समय क्लोरीन टैंक में विस्फोट, जहरीली गैस के रिसाव से 12 लोगों की मौत
डीआरडीओ ने नौसेना के जहाज से किया वीएल-एसआरएसएएम का सफल परीक्षण, भारत की बड़ी सफलता
बिहार में बड़ा हादसा: एलसीटी जहाज से गंगा में गिरे 11 ट्रक, कई लोग लापता
Leave a Reply