नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने सोमवार को आपराधिक मामलों में आरोपी नेताओं को चुनाव लडऩे से प्रतिबंधित किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. आयोग ने कहा कि वह राजनीति को पूरी तरह अपराध मुक्त करना चाहता है. वह इसके पक्ष में हैं.
बता दें कि वकील अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर यह मांग की थी कि आपराधिक मामले वाले नेताओं को चुनाव लडऩे से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. याचिका में यह भी मांग की गई कि चुनाव आयोग को यह अधिकार दिया जाना चाहिए कि वह ऐसे लोगों को चुनाव लडऩे से रोक सके.
केंद्र सरकार से 4 सप्ताह में मांगा जवाब
चुनाव आयोग ने अपने हलफनामे में कहा कि आपराधिक मामलों में आरोपी नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दायर होने व आरोप तय होने के बाद उन्हें चुनाव लडऩे से रोकने का वह पूर्णतया समर्थन करता है, लेकिन इसके लिए कानून बनाना होगा. वह राजनीति को अपराध मुक्त बनाना चाहता है. वह इसके पक्ष में है. इस मामले में जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की पीठ ने केंद्र सरकार ने 4 सप्ताह में जवाब मांगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सत्येंद्र जैन को लगा झटका: दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका हुई खारिज
हनुमान जयंती: देशभर में अलर्ट, बंगाल में पैरामिलिट्री तैनात, दिल्ली में पुलिस कर रही पेट्रोलिंग
आईपीएल: गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से जीता मैच, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार
Leave a Reply