नई दिल्ली. बिहार के अररिया के बाद जम्मू-कश्मीर में आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. फिलहाल, भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बता दें कि इससे पहले बिहार के अररिया जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अररिया में आज सुबह करीब 5.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी.
भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बुधवार तड़के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी इतनी ही तीव्रता का एक और भूकंप आया. सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आए भूकंप के झटकों की सूचना सबसे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने दी थी. एनसीएस ने कहा कि भूकंप बुधवार को सुबह 5.35 बजे आया. कोई नुकसान नहीं हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के वैशाली में दर्दनाक वारदात, पत्नी-बेटे की हत्या के बाद शख्स ने डाला एसिड, आरोपी फरार
बिहार : 37 आईएएस और 26 आईपीएस का तबादला, कई जिलों के DM-SP बदले, यहां देखें पूरी सूची
बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान बनारस के होटल से निकाला, रात 1 बजे सड़कों पर भटकते रहे
बिहार: सभी राजनीतिक दल अपने जातीय समीकरण को दुरुस्त करने में जुटे
Leave a Reply