हाजीपुर. बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों में अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक ने एसिड डालकर शव को जलाने की कोशिश की. जंगल में जले हुए शवों को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार घटना वैशाली के महुआ की है. महिला की पहचान महुआ की रहने वाली चंचल और उसके मासूम बेटे के तौर पर हुई. मृतका की मां ने आरोप लगाया कि उसके दामाद ने आशिकी के चक्कर में पत्नी और बेटे की हत्या कर दी है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. जंदाहा थाने की पुलिस ने आशंका जताई कि शव को एसिड से जलाया गया है, दोनों शव की शिनाख्त में मुश्किल हुई तो पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया.
मामले की जांच जारी
जंदाहा थाने के एसएचओ विश्वनाथ राम ने कहा कि दो शव पड़े होने की जानकारी मिली थी. लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि हत्या करने के बाद शव यहां डाले गए हैं. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का सामान बनारस के होटल से निकाला, रात 1 बजे सड़कों पर भटकते रहे
बिहार: सभी राजनीतिक दल अपने जातीय समीकरण को दुरुस्त करने में जुटे
बिहार में फिर से लौटा जंगल राज, नीतीश के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए बीजेपी के दरवाजे: अमित शाह
बिहार के मुजफ्फरपुर में भी भड़की हिंसा, उपद्रवी तत्वों ने मुर्गी फार्म में लगाई आग
बिहार के सासाराम में बम ब्लास्ट में छह लोग घायल, नालंदा में गोली लगने से एक की मौत
Leave a Reply