लखनऊ. पार्टी कार्यालय में ज्योतिबा फुले की जयंती के मौके पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर फेल बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में अपराध कम नहीं कर पा रही है और नाकामियों को छुपाने के लिए निर्दोष लोगों को फंसा रही हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और गरीबों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. हर तरफ अराजकता है हत्या, लूट, चोरी और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं है. भाजपा सरकार में किसी को भी न्याय नहीं मिल रहा है. कहीं दबंग और अपराधी हत्याएं कर रहे हैं तो कहीं पुलिस निर्दोषों की पीटकर मार रही है.
फेक एनकाउंटर कराने में सरकार सबसे आगे
सपा अध्यक्ष ने ष्टरू योगी के एनकाउंटर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मानवाधिकार आयोग ने फेक एनकाउंटर को लेकर सबसे ज्यादा नोटिस प्रदेश सरकार को भेजे हैं. भाजपा सरकार को कानून और संविधान की कोई परवाह नहीं है. भाजपा सरकार अपराध नियंत्रण में पूरी तरह से नाकाम है. सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाती है. समाजवादी पार्टी लगातार मांग कर रही है कि सरकार प्रदेश के टॉप टेन माफियाओं की सूची जारी करें, लेकिन सरकार सूची क्यों नहीं जारी कर रही है?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-समाजवादी पार्टी में बड़ा बदलाव, शिवपाल यादव को अखिलेश यादव ने बनाया राष्ट्रीय महासचिव
गलतफहमी में हैं अखिलेश यादव कि रामचरितमानस की आलोचना से खुश होगा मुसलमान: मौलाना शहाबुद्दीन
सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल संचालक मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, अखिलेश यादव पहुंचे पुलिस मुख्यालय
अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो यात्रा बनाई दूरी, बोले- बीजेपी-कांग्रेस एक जैसे
अखिलेश यादव का प्रशासन पर गंभीर आरोप: मैनपुरी-रामपुर में सपाइयों को वोट डालने से रोका जा रहा
Leave a Reply