नई दिल्ली. देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-काश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में अहम बैठक कर रहे हैं. गृहमंत्री ने जम्मू्र-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति पर नॉर्थ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा, गृह सचिव अजय भल्ला, डीजीपी दिलबाग सिंह, एमएचए व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उक्त बैठक में जम्मू कश्मीर में विकास कार्य व जी-20 से संबंधित तैयारियों पर भी चर्चा होगी.
गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा ग्रिड के कामकाज व सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा करेंगे. इसके अलावा आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे. केंद्रीय गृह मंत्री केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में लागू किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे साथ ही चल रही परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने पर जोर देंगे. कश्मीर में संबधित अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए अपना श्रेष्ठ प्रयास करने व समाज के हर वर्ग तक विकास के लाभों को सुनिश्चित करने का निर्देश गृह मंत्री अमित शाह महत्वपूर्ण बैठक में दिए है. जम्मू कश्मीर को लेकर हो रही बैठक में गृह मंत्री अमित शाह की प्राथमिकता यही रहेगी कि आतंकवाद की घटनाओं को कम किया जा सके व सिस्टम पर अलगावादी नेटवर्क को प्रभावी रूप से समाप्त किया जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
Leave a Reply