नई दिल्ली. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान शुरू हो चुका है. ताजा खबर कपिल सिब्बल से है. राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा है कि भाजपा नेता अभी से दाव कर रहे हैं कि उन्हें इतनी सीटें मिलेंगी. चुनाव आयोग और कोर्ट को इस पर ध्यान देना चाहिए.
कपिल सिब्बल ने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि वे (भाजपा) एक विपक्ष मुक्त भारत चाहते हैं, इसलिए गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि 300 से अधिक सीटें आएंगी. उनके (भाजपा) एक मंत्री ने पहले ही बता दिया था कि उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी. उन्हें पहले से पता होता है कि उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी. इस बारे में चुनाव आयोग और कोर्ट को सोचना चाहिए.
केजरीवाल के समर्थन में सिब्बल
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए कांग्रेस के पूर्व नेता ने कहा कि उन्हें पता था कि अब केजरीवाल के पीछे भी एजेंसियों को लगाया जाएगा. बता दें, सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को 16 अप्रैल को पेश होने के लिए शुक्रवार को तलब किया है. इसी मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली में बिजली का झटका: 46 लाख परिवारों की सब्सिडी खत्म, केजरीवाल सरकार ने एलजी पर लगाया दोष
आईपीएल: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
Leave a Reply