Rail News: सिवनी-छिंदवाड़ा होते हुए 24 अप्रैल से चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी

Rail News: सिवनी-छिंदवाड़ा होते हुए 24 अप्रैल से चलेगी रीवा-इतवारी एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड से मिली हरी झंडी

प्रेषित समय :16:09:13 PM / Sat, Apr 15th, 2023

जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने आगामी 24 अप्रैल से रीवा- इतवारी (नागपुर) के बीच सप्ताह में चार दिन व्हाया सिवनी-छिंदवाडा होते हुए रीवा इतवारी एक्सप्रेस को आगामी 24 अप्रैल से चलाने की हरी झंडी दे दी है.

रेलवे बोर्ड ने गत 12 अप्रैल को इस आशय के आदेश जारी कर दिया है. उक्त आदेश के अनुसार अब रीवा इतवारी एक्सप्रेस प्रतिदिन चलाए जाने से सतना समेत रीवा संभाग के लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा. इसके साथ ही सिवनी-छिंदवाडा के लोगों के लिए भी आवागमन में अत्यधिक सुविधा बढ़ जाएगी.

रीवा-इतवारी-रीवा व्हाया सिवनी-छिंदवाड़ा सप्ताह में चार दिन

रीवा- इतवारी (11756) एक्सप्रेस नई ट्रेन रीवा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चलकर 6 बजकर 10 मिनट पर सतना मैहर कटनी, रात 9 बजकर 40 मिनट पर जबलपुर, रात सवा 10 बजे कछपुरा, अगले दिन 2 बजकर 5 मिनट पर नैनपुर सिवनी, चौराई, सुबह सवा 5 बजे छिदवाड़ा, रामाकोना, सोनेर और सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इतवारी स्टेशन पहुंचेगी.

वहीं इतवारी-रीवा (11755) एक्सप्रेस नई ट्रेन इतवारी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम साढ़े 5 बजे इतवारी से चलकर सोनेर, रामाकोना, रात साढ़े 8 बजे छिदवाड़ा, चौराई, सिवनी, रात 11 बजकर 20 मिनट पर नैनपुर, अगले दिन सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर कछपुरा, 4 बजकर 5 मिनट पर जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर रीवा पहुंगी.

सप्ताह में चार दिन नैनपुर-गोंदिया-इतवारी होकर चलेगी

रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रीवा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को रीवा से चलती है. जबकि वापसी में इतवारी-रीवा प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को चलती है. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में रीवा, सतना मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया और इतवारी के बीच चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब बीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने दिया प्रायोगिक ठहराव

AIRF की रेलवे बोर्ड स्तर की PNM नई दिल्ली में प्रारंभ, कर्मचारियों की कई लम्बित मांगों का निराकरण होगा

WCR मुख्यालय की जिद के चलते रेलवे को लग रहा लाखों का चूना, सालों से खाली पड़े आवासों पर कुंडली मारकर बैठा, नहीं कर रहा आवंटित

Railway- CSMT-मालदा टाउन के मध्य जबलपुर होकर रेलवे चलाने जा रहा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

Rail AGMs Posting: रविशंकर सक्सेना बने WCR के नये एडीशनल जीएम, रेलवे बोर्ड ने की कई अधिकारियों की पोस्टिंग

मई माह में जबलपुर-इंदौर के बीच चलेगी वंदे भारत, रेलवे ने शुरू की तैयारियां, देश में 6 नई ट्रेनों को चलाने की योजना

केरल ट्रेन आग मामला: रत्नागिरी रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया आरोपी शाहरुख सैफी

Leave a Reply