Delhi: CBI दफ्तर में सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ जारी, धरने पर बैठे आप के बड़े नेता

Delhi: CBI दफ्तर में सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ जारी, धरने पर बैठे आप के बड़े नेता

प्रेषित समय :15:34:10 PM / Sun, Apr 16th, 2023

नई दिल्ली. दिल्ली के आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई दफ्तर पहुंचे, जहां उनके पूछताछ चल रही है. उधर सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, सौरव भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता धरने पर बैठे हैं.

सीबीआई ऑफिस जाने के पहले अरविंद केजरीवाल ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किये. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई और कहा कि इसके लिए देश-विरोधी तत्व जिम्मेदार हैं, जो विकास के खिलाफ हैं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी और सच्चाई से उनके सवालों का जवाब दूंगा, लेकिन यह लोग बहुत ताकतवर हैं और किसी को भी जेल भेज सकते हैं.

आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. सीबीआई के समन के खिलाफ 16 मार्च को दिल्ली के 15 अलग-अलग क्षेत्रों में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उधर, सीजीओ कॉम्पलेक्स के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. आरएएफ, सीआरपीएफ के साथ दिल्ली पुलिस की भी तैनाती की गयी है. हंगामे और विरोध-प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में दिल्ली पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा बैरिकेड भी लगाए गए हैं. यहां से तकरीबन 600 मीटर की दूरी पर सीबीआई का ऑफिस है, जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब दिल्लीवासियों को नहीं लगेगा झटका, मिलती रहेगी मुफ्त बिजली, एलजी ने अंतत: दी मंजूरी

दिल्ली में बिजली का झटका: 46 लाख परिवारों की सब्सिडी खत्म, केजरीवाल सरकार ने एलजी पर लगाया दोष

दिल्ली में नीतीश और तेजस्वी ने खडग़े से की मुलाकात, राहुल गांधी भी रहे मौजूद, विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी

रानी कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब बीना रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी, रेलवे ने दिया प्रायोगिक ठहराव

आईपीएल: रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया

AIRF की रेलवे बोर्ड स्तर की PNM नई दिल्ली में प्रारंभ, कर्मचारियों की कई लम्बित मांगों का निराकरण होगा

Leave a Reply