MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा : कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले अवैध मदरसों का होगा रिव्यू..!

MP के CM शिवराजसिंह चौहान ने कहा : कट्टरता का पाठ पढ़ाने वाले अवैध मदरसों का होगा रिव्यू..!

प्रेषित समय :21:52:21 PM / Wed, Apr 19th, 2023

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के CM शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में अवैध रुप से चल रहे उन मदरसों व संस्थानों का रिव्यू होगा. जहां पर कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है. हम प्रदेश में जातिवाद व कट्टरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होने सीएम निवास में वर्चुअली आयोजित लॉ एडं आर्डर की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के लिए कहा है.

                        CM श्री चौहान ने आगे कहा कि भ्रामक खबरें, संवेदनहीन व कट्टर कमेंट लिखने वालों को पहचान करके आवश्यक कार्यवाही की जाए. बैठक में CM शिवराजसिंह चौहान के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, DGP सुधीर सक्सेना उपस्थित रहे. वहीं प्रदेश के सभी जिलों के IG, DIG व SP सहित सभी पुलिस अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे. सीएम श्री चौहान ने ऑनलाइन जुआं, सट्टा ऐप पर भी बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है. वहीं सीएम ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने के लिए एमपी सरकार मध्यप्रदेश जुआ अधिनियम 2023 लेकर आएगी. सीएम श्री चौहान लॉ एडं आर्डर की समीक्षा बैठक के बाद पौधारोपण के लिए पहुंचे थे. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR: पत्नी को फोन पर कह दिया तलाक-तलाक-तलाक, पुलिस ने भोपाल से आरोपी पति को किया गिरफ्तार..!

भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी: पश्चिमी खानपान से परहेज कर बेहतर पौष्टिक आहार का सेवन करें-दिव्या महाजन

WCREU की जोनल रनिंग स्टाफ कान्फ्रेंस भोपाल में संपन्न, समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा और तय हुई आगामी रणनीति

Leave a Reply