WCREU की जोनल रनिंग स्टाफ कान्फ्रेंस भोपाल में संपन्न, समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा और तय हुई आगामी रणनीति

WCREU की जोनल रनिंग स्टाफ कान्फ्रेंस भोपाल में संपन्न, समस्याओं पर हुई व्यापक चर्चा और तय हुई आगामी रणनीति

प्रेषित समय :15:38:09 PM / Sat, Apr 1st, 2023

भोपाल. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की जोनल रनिंग स्टाफ कान्फ्रेंस आज भोपाल में संपन्न हुई, जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, भोपाल और जबलपुर के हजारों रनिंग स्टाफ ने भाग लिया. कांफ्रेंस का उद्घाटन एआईआरएफ के महामंत्री का. शिवगोपाल मिश्रा ने किया.

फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिवगोपाल मिश्रा ने पुरजोर शब्दोंं में कहा कि रनिंग स्टाफ पर अत्याचार और तुगलकी आदेश बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे. साथ ही ओपीएस बहाली की लड़ाई, पुरानी पैंशन लागू होने तक जारी रहेगी. कान्फ्रेंस को एआईआरएफ के कार्यकारी अध्यक्ष कॉम जे आर भोंसले, यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव, जोनल अध्यक्ष कॉम फिलिप ओमन, कार्य अध्यक्ष बी एन शुक्ला, भोपाल मंडल अध्यक्ष टी के गौतम, जोनल यूथ कोऑर्डिनेटर नरेश मालव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.

सभी वक्ताओं ने 41 सूत्रीय मांगपत्र के माध्यम से रनिंग स्टाफ की समस्या निवारण पर आगामी रणनीति भी तय की, विशेष रूप से रनिंग स्टाफ के कैडर रिव्यू के आधार पर अंतर मंडलीय ट्रान्सफर पर यूनियन त्वरित संज्ञान लेकर इसे बंद करवाएगी. कान्फ्रेंस में 1000 से अधिक रनिंग स्टाफ ने भाग लिया,जिसमे लोको पायलट , सहा लोको पायलट , सी एल आई, ट्रेन मैनेजर वर्ग के कर्मचारी शामिल रहे. रनिंग कर्मचारियों ने भी मंच के माध्यम से डेलीगेट सेशन में अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संचालन कॉम वाई एन पांडेय ने किया.

कान्फ्रेंस में इन 41 सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई

1. सहा. लोको पायलट को प्रारम्भिक ग्रेड पे 2400, व.सहा.लोको पायलट को 2800, गुड्स लोको पायलट/ट्रेन मैनेजर को 4200, पैसेंजर लोको पायलट/ट्रेन मैनेजर को 4600 एवं मेल लोको पायलट /ट्रैन मैनेजर को 4800 ग्रेड पे दिया जायें.
2. चिकित्सा विकोटीकृत रनिंग स्टाफ को अगले ग्रेड पे एवं लेवल में समायोजित कर फिक्सेशन किया जाये.
3. 100 प्रतिशत माइलेज को आयकर से मुक्त किया जाये.
4. रनिंग स्टाफ की सभी केटेगरी को रिस्क अलाउंस दिया जाये.
5. बीएमबीएस  लोड की खराबी के कारण स्पेड केस में फसे सभी रनिंग स्टाफ को दोष मुक्त कर उन पर आरोपित शास्तियों को निरस्त किया जाये तथा बीएमबीएस ब्रेक सिस्टम को रेलवे के वैगन से तत्काल हटाया जाय.
6. लोको की कैब में लगे सभी कैमरे तत्काल प्रभाव से हटाये जायें, इनसे स्टाफ की निजता प्रभावित होती है.
7. मुख्यालय पर 16+2/30+2 तथा रनिंग रूम में 6+2 घंटे का रेस्ट सुनिश्चित किया जाये.
8. रनिंग स्टाफ को अधिकतम 36 घंटे में मुख्यालय वापस लाया जाये.
9. कठिन कार्य की प्रकृति को देखते हुए ट्रेकमेन्टेनर की भांति महिला रनिंग स्टाफ को भी कैडर चेंज का अवसर प्रदान किया जाये.
10. सभी लोकोमोटिव में शौचालय की सुविधा प्रदान की जाये.
11. महिला रनिंग स्टाफ हेतु रात्रि पारी में ड्यूटी पर आने जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की जाये.
12. महिला रनिंग स्टाफ को प्रेगनेन्सी एवं अन्य गायनिक समस्याओं के समय नॉन रनिंग ड्यूटी में कार्य करवाया जाये.
13. सभी लोकोमोटिव में मशीनों एवं एसेसरीज की लोकेशन समान रखी जाये.
14. लोको रनिंग स्टाफ से एक ही ट्रेक्शन में कार्य करवाया जाये.
15. सभी लोको की केब वातानुकूलित किया जायें.
16. मालगाड़ी ब्रेकयान की दशा में सुधार किया जाये, सभी ब्रैकयानों में रात्रि समय में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जायें.
17. जहाँ पर सी एण्ड डब्ल्यू पॉईन्ट है, ऐसे यार्डो में रनिंग स्टाफ से जीडीआर ना बनवाया जाये.
18. पश्चिम मध्य रेलवे के रनिंग स्टाफ की समस्त रिक्तियों को भरते हुए समय पर छुट्टी एवं विश्राम सुनिश्चित किया जायेे.
19. रनिंग रूमों की दशा में सुधार किया जायें. छोटी-छोटी साईडिंगों में बिना पर्याप्त सुविधा के बनाये गये रनिंग रूमों को तत्काल बन्द किया जाये.
20. क्रेक गाडियों का संचालन बन्द किया जाये. रनिंग स्टाफ से किसी भी परिस्थिति में मुख्यालय ओवरशूट ना करवाया जाये.
21. आये दिन नित नये आदेश निकालकर रनिंग स्टाफ को प्रताडि़त करना बन्द किया जाये एवं उनकी वर्किंग में अनावश्यक हस्तेक्षप नहीं किया जाये.
22. आरबीई 143/16 का पालन पूरे पश्चिम मध्य रेलवे में किया जाये तथा रनिंग स्टाफ को ऑवर आवर्स ड्यूटी के लिए मजबूर ना किया जाये.
23. स्पेयर स्टाफ के लिए सभी गाडियों में सीटें नामित की जायें तथा लम्बी दूरी के लिए मालगाडी से स्पेयर स्टाफ ना भेजा जाये.
24. मुख्य लोको निरीक्षक को भी 4800 एवं 5400 तक वित्तीय उन्नयन का लाभ दिया जाये.
25. लोको निरीक्षक कैडर में लीव रिजर्व के पद सृजित किए जाएं तथा इनकी यार्ड स्टिक रिवाइज कर साप्ताहिक विश्राम सुनिश्चित किया जाए.
26. रनिंग स्टाफ को एमएसीपी पर अगले ग्रेड पे और लेवल के अनुसार वेतनमान का लाभ दिया जाय.
27. सातवे वेतन आयोग की विसंगति के कारण इसके लागू होने के बाद सी.एएलपी से एलपीजी बने रनिंग स्टाफ को फिक्सेशन में काफी नुकसान हुआ है . ऐसे स्टाफ को छठे वेतन आयोग के अनुसार फिक्सेशन करवाने का विकल्प प्रदान किया जाय.
28.पश्चिम मध्य रेलवे के रनिंग स्टाफ हेतू प्रशिक्षण के लिए स्वयं का जोनल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाय .
29. आर एस वाल्व की लोकेशन बदली जाए एवं इसे सभी लोको में सहा लोको पायलट की सुविधा अनुसार डिजाइन कर उपयुक्त लोकेशन पर लगाया जाय .
30. कोविड 19 काल में रनिंग स्टाफ के अकार्य दिवस का नियमानुसार एएलके भत्ता प्रदान किया जाए.
31. लगातार विपरीत प्राकृतिक वातावरण में कार्य करने से रनिंग स्टाफ के स्वास्थ्य पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ता है जिसके लिए रेलवे द्धारा सभी रनिंग स्टाफ को हेल्थ केयर एलाउंस दिए जाने की अनुशंसा की जाए .
32. रनिंग स्टाफ को नेचुरल कॉल और भोजन करने के लिए सभी गाडिय़ों के रनिंग टाइम में अतिरिक्त समय का प्रावधान कर हाल्ट दीया जाए क्योंकि लगातार चलती गाड़ी में उक्त दोनों कार्य करना संभव नहीं है.
33. रनिंग स्टाफ हेतू लार्जेज़ स्कीम को पुन: प्रारंभ किया जाय.
34. रनिंग स्टाफ को भी यूनिफार्म धुलाई भत्ता प्रदान किया जाए.
35. ष्टञ्जष्टष्ट ,ष्टञ्जरुष्ट एवम ष्टक्कष्टक्र के पदों पर पूर्व की भांति स्क्रीन्ड लोको पायलट से ही कार्य करवाया जाए .
36. बिना टीएक्सआर स्टाफ की उपलब्धता के लॉन्ग हाल नहीं बनाया जाये, इसके लिऐ जारी किए गए जेपीओ को तत्काल रद्द किया जाए.
37. बिना ट्रेन मैनेजर, मालगाड़ी का संचालन बंद किया जाए.
38. मोबाइल फोन को लेकर दिए जा रहे अनावश्यक आदेश रद्द किए जाए .
39. क्रू रिव्यू के आधार पर रनिंग स्टाफ की पोस्ट को दुसरे मंडलों में समाहित कर कर्मचारियों को एक मंडल से दूसरे मंडल में  स्थानांतरित करने की नीति रद्द की जाए.
40. सभी मंडलों में रनिंग स्टाफ को मिनिमम गारंटेड 120 किमी का भुगतान किया जाए ।।
41. क्रू लिंक को व्यवहारिक रूप से बनाया जाए और उनमें पर्याप्त विश्राम सुनिश्चित किया जाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: बागरा तवा में दूसरी लाइन में ट्रेन के जाने के मामले में एक इंजीनियर सस्पेंड, रेलवे बोर्ड ने मांगी जानकारी

ट्रेन में एसी 3-टियर इकोनॉमी का सफर सस्त, रेलवे ने किराया घटाया, चादर और कंबल भी मिलेंगे

Rail News: मैहर में चैत्र नवरात्रि पर रेलवे ने किए व्यापक प्रबंध, मैहर में 14 ट्रेनों का होगा स्टॉपेज, मेला स्पेशल भी चलेगी

कोटा रेलवे मंडल: स्थानीय कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में रेल कर्मचारियों के लिए कई कल्याणकारी निर्णय

OMG : अचानक रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन में चलने लगी अश्लील फिल्म, मचा हंगामा

Jabalpur: रेलवे द्वारा एक दर्जन गाडियों में चलाये गए ऑपरेशन काम्बिंग में 272 बिना टिकट यात्री पकड़ाये

पमरे के AGM शोभन चौधुरी रेलवे बोर्ड सेक्रेट्री के बाद बनेे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक

Leave a Reply