पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित रामकृष्ण धर्मार्थ फाउंडेशन विश्वविद्यालय के बायो टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा बायोटेक्नोलॉजी में नवीनतम प्रगति से संबंधित सेमिनार आयोजित किया गया. सेमिनार में वरिष्ठ पोषण आहार विशेषज्ञ श्रीमती दिव्या महाजन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे पश्चिमी खानपान से परहेज करते हुए बेहतर पौष्टिक आहार का सेवन करें. जिससे अपने शरीर के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर कर सकें. उन्होंने कहा कि आज का विद्यार्थी खानपान में गड़बड़ी के कारण अवसाद का शिकार हो रहा है और इससे जब तक उबरेगा नहीं तब तक उसके स्वास्थ्य में वांछित सुधार होना संभव नहीं. उक्त सेमिनार नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज इंडिया के भोपाल चैप्टर के सहयोग से आयोजित किया गया.
इस अवसर पर तरुण कनौजिया (आईआरएस ) अतिरिक्त निदेशक आयकर विभाग भोपाल द्वारा छात्रों के सॉफ्ट स्किल पर प्रकाश डाला गया. उन्होंने कहा कि जैसी हमारी सोच होती है वैसे ही हमारा कार्य भी होता है. उसी से हमारे भविष्य का निर्माण भी होता है. इसलिए छात्रों को जिज्ञासु होना जरूरी है ताकि वह एक बेहतर चिंतनशील मस्तिष्क का विकास कर सकें. वहीं राम प्रकाश मौर्य ने तनाव प्रबंधन पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि लिए गए निर्णय पक्षपातपूर्ण होंगे तो हम तनावग्रस्त रहते हैं. इसलिए निर्णय लेते समय हमें निष्पक्ष होना चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्रों को पाठ्यक्रमों की पुस्तकों के साथ-साथ साहित्य की पत्र-पत्रिकाओं का भी सम्यक अध्ययन करना चाहिए. इससे व्यक्तित्व के विकास में मदद मिलती है. शिवांशु शुक्ला ने छात्रों को पीसीआर एवं मॉलिक्यूलर बायो टेक्नोलॉजी के बारे में महत्वपूर्ण प्रायोगिक जानकारी उपलब्ध कराई. इस अवसर पर डीन और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीबीएस डांगी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया. प्रोफेसर साधना सिद्दीकी ने वर्तमान समय में बायोटेक्नोलॉजी के फॉरेंसिक प्रयोग पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया. रविंद्र नाथ सिंह एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर ने अपने व्याख्यान में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला. आरंभ में डायरेक्टर जनरल रिसर्च प्रोफेसर वीके सेठी ने विश्वविद्यालय के विकास के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की. सभी अतिथियों को महाप्रबंधक डॉ बीएन सिंह ने शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुमार लहरिया ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP में 7 नई तहसीलों के गठन को मंजूरी, भोपाल में 4 नई तहसील बनेंगी, पन्ना में खुलेगा कृषि कॉलेज
MP News: भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में वर्षा के आसार, ओले गिरने की भी आशंका
Leave a Reply