नई दिल्ली. देश के 10 राज्यों में तापमान पिछले 24 घंटे में 40 डिग्री के पार चला गया है. इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार भी शामिल हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, ओडिशा, बंगाल, झारखंड और आंध्र में हीटवेव चलेगी.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन बारिश के आसार हैं. राजस्थान, एमपी, तेलंगाना में कई इलाकों में मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश भी हुई. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हुई है.
एडवाइजरी- राज्य मजदूरों का खास ध्यान रखें
केंद्र सरकार ने राज्यों से मजदूरों के लिए गर्मी से बचाव के इंतजाम करने के लिए कहा है. इंडस्ट्रीज और कंस्ट्रक्शन कंपनियों से अपने वर्कर्स को ठंडा पानी, ओआरएस और गर्मी से संबंधित बीमारियों की दवाइयां मुहैया कराने के लिए कहा गया है.
महाराष्ट्र में दोपहर 12 से 5 बजे तक खुली जगहों पर रैली बैन
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच सभी खुली सार्वजनिक सभाओं/ रैलियों पर बैन लगा दिया है. यह कदम महाराष्ट्र भूषण अवार्ड समारोह के आयोजन में 14 लोगों की मौत के 3 दिन बाद लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली : LG वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को बिजली सब्सिडी पर दी कानूनी कार्यवाही की चेतावनी
पश्चिम बंगालः TMC नेता मुकुल रॉय हुए लापता, बेटे ने किया दावा, दिल्ली के लिए हुए थे रवाना
IPL: दिल्ली लगातार 5वां मैच हारी, 23 रन से जीता बेंगलुरु, कोहली ने जमाया 47वां अर्धशतक
Leave a Reply