श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए. आतंकियों ने खराब मौसम का फायदा उठाते हुए घात लगाकर हमला किया. हमले को उस समय अंजाम दिया गया जब गुरुवार को सेना का वाहन भीमबेर गली से संगीओत की ओर जा रहा था. घायल जवानों को राजौरी के सेना अस्पताल लाया गया है. अब तक की जांच के मुताबिक, आतंकियों ने पहले गोलियां चलाईं, फिर ग्रेनेड फेंके, जिससे वाहन में आग लग गई.
वहीं उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, केंद्र सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है और जब भी हमारे जवान शहीद होते हैं, वो राजनीति करना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर का नया पुलवामा मुद्दा सामने आया है. कर्नाटक चुनाव आएंगे और जाएंगे.
इन राज्यों के थे शहीद जवान
सिपाही हरकिशन सिंह, तलवंडी बर्थ, फतेहगढ़ चूडिय़ां (गुरदासपुर)
लांस नायक कुलवंत सिंह, चडि़क (मोगा)
हवलदार मनदीप सिंह, गांव चंकोइयां कलांं, पायल (लुधियाना)
सिपाही सेवक सिंह, गांव बाघा, तलवंडी साबो (बठिंडा)
लांस नायक देबाशीष बिस्वाल, (ओडिशा)
इफ्तार पार्टी के लिए सामान लेकर लौट रहे थे जवान
आतंकियों ने संगयोट में गुरुवार को सेना के जिस वाहन पर हमला किया, उसमें सवार जवान इफ्तार पार्टी के लिए सामान लेकर अपनी कंपनी में लौट रहे थे. राष्ट्रीय राइफल बटालियन की कंपनी संगयोट में ही तैनात है. इस कंपनी ने गुरुवार शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने के लिए आसपास के गांव के लोगों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था.
शहादत को सलाम
सेना के मुताबिक, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और भारतीय सेना के सभी रैंकों ने 5 भारतीय सेना के जांबाजों हवलदार मनदीप सिंह, एल/एनके देबाशीष बसवाल, एल/एनके कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Earthquake: बिहार के बाद जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.0 थी तीव्रता
कश्मीर घूमने का बना रहे हैं प्लान, IRCTC लाया है खास टूर पैकेज
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ: संजय राउत
पुलवामा में आंतकियों ने फिर की टारगेट किलिंग, कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या
कश्मीर में आर्टिकल 370 निरस्त को लेकर याचिकाओं पर सुनवाई को सहमत हुआ सुप्रीम कोर्ट
Leave a Reply