नई दिल्ली. तुगलक रोड लेन वाले अपने सरकारी बंगले को आज राहुल गांधी ने छोड़ दिया. उन्होने स्वयं बंगले में ताला लगाया, इसके बाद चाबी लोकसभा सचिवालय के अधिकारी को सौंपकर हाथ मिलाया. राहुल अपनी मां सोनिया गांधी व बहन प्रियंका के साथ 10 जनपथ के लिए रवाना हो गए. वे अब यही पर रहेगें.
राहुल गांधी ने बंगला छोडऩे के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अमेठी से 2004 में सांसद चुने जाने के बाद 2005 में यह बंगला मिला था. भारत की जनता ने 19 साल के लिए मुझे ये घर दिया. मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है. मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे भाई ने जो भी कहा वह एकदम सच है. उन्होंने सरकार की सच्चाई बताई इसलिए ये सब हो रहा है. लेकिन वे बहुत हिम्मत वाले हैं डरते नहीं है. हम नहीं डरेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे. सूत्रों की माने तो राहुल गांधी अपने नए कार्यालय के लिए जगह की तलाश में है, अभी वे अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके घर में ही रह रहे है. राहुल ने एक दिन पहले ही बंगले से ज्यादातर सामान खाली कर दिया था. कुछ साल पहले प्रियंका गांधी को भी सिक्योरिटी कवर हटने के बाद लोधी इस्टेट स्थित बंगले को खाली करना पड़ा था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मानहानि केस में राहुल गांधी की अर्जी खारिज, सजा पर निचली अदालत का फैसला बरकरार
12 तुगलक लेन वाला बंगला राहुल गांधी ने खाली किया, अब यहां शिफ्ट होगा ऑफिस
Leave a Reply