लखनऊ. यूपी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. वहीं दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
सूत्रों के अनुसार हाल ही में विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने. ऐसे में उन्हें किसी एक पद सांसद या विधायक को छोडऩा पड़ता. जिसपर अखिलेश ने सांसद का पद छोडऩे का फैसला किया है. अखिलेश यादव ने आज लोकसभा पहुंचकर स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंपा. अब अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बन सकते हैं. अखिलेश यादव भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक होने के लिए विधानसभा में बने रहना चाहते हैं. अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद अगले 6 महीने के भीतर आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा. वे पद छोडऩे के निर्णय से पहले अखिलेश अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात की. इसके बाद वे करहल पहुंचे. यहां पर भी कार्यकर्ताओं से चर्चा की . वहीं दूसरी ओर रामपुर सीट से सांसद आजम खान ने भी सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. गोरखपुर से विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने विधान परिषद सभापति को अपना इस्तीफा भेजा जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तर भारत में डरा रहा है कोरोना, दिल्ली, महाराष्ट्र-यूपी में हालात गंभीर, मृतकों की संख्या भी बढ़ी
ढेर हुआ अतीक अहमद का बेटा असद, शूटर गुलाम भी मारा गया, यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर
माफिया अतीक अहमद को गुजरात से प्रयागराज लेकर यूपी पुलिस रवाना, डॉन बोला- इनकी नीयत सही नहीं
यूपीआई लेनदेन पर शुल्क का ब्रेन गेम
यूपी में DSP, डिप्टी कलेक्टर बनने का बढ़िया मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन
Leave a Reply