उत्तर भारत में डरा रहा है कोरोना, दिल्ली, महाराष्ट्र-यूपी में हालात गंभीर, मृतकों की संख्या भी बढ़ी

उत्तर भारत में डरा रहा है कोरोना, दिल्ली, महाराष्ट्र-यूपी में हालात गंभीर, मृतकों की संख्या भी बढ़ी

प्रेषित समय :08:43:39 AM / Wed, Apr 19th, 2023

नई दिल्ली. देश में इन दिनों कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले कुछ दिनों से सात हजार से अधिक मामले हर रोज दर्ज किये जा रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि नए मामलों की संख्या कम हो रही है. क्योंकि उससे पहले 10 हजार से अधिक मामले प्रतिदिन सामने आने लगे थे. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में थोड़ी सी हालत गंभीर होती जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,537 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत रही.

शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,25,781 हो गई और पांच मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,572 हो गई है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 मामले सामने आये थे, जबकि संक्रमण दर 32.25 प्रतिशत रही थी, जो 15 महीनों में सबसे अधिक थी. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 5,714 है. वहीं महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 949 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,57,293 हो गई, जबकि संक्रमण से छह लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,485 हो गई है.

राज्य में सोमवार को 505 मामले आए थे और संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई थी. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 912 मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 80,02,690 हो चुकी है। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,118 है. वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 821 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से लखनऊ में 175, गौतमबुद्ध नगर में 129, गाजियाबाद के 93 और मेरठ में 62 मामले आए हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 4008 हो गई है. वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटे में दो संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं 547 नए मामले सामने आए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज भी जबलपुर में मिले 10 कोरोना पाजिटिव, थम नहीं रही रफ्मार

कोरोना: देश में एक दिन में गई 23 जानें, दर्ज हुए 10093 नए केस, सक्रिय मामले 57 हजार के पार

कोरोना में मरने के दो साल बाद जिंदा लौटा पति, पत्नी की मांग में भरा सिंदूर

एमपी के जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 10 पाजिटिव मिले..!

MP News: कोरोना से दो साल पहले अस्पताल ने मौत बताकर जिसका किया अंतिम संस्कार, वह युवक जिंदा लौटा

Leave a Reply